30 अगस्त से शुरू हुई यूपी टी20 लीग (UP League) में दूसरे दिन भी गजब का रोमांच देखने को मिला, दूसरे दिन के दोनों हाई स्कोरिंग मैच टाई पर जाकर समाप्त हुए। आईपीएल में धूम मचाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) सुपर ओवर में एक बार फिर हीरो बनकर उभरे।
साथ ही साथ आईपीएल में उनसे पिटाई खाने वाले यश दयाल (Yash Dayal) ने भी दूसरे मैच में सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले 30 अगस्त को खेला गया लीग का पहला मैच भी रोमांचक रहा था। जिसे नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपर स्टार को 16 रन से हराकर जीता था।
ये भी पढ़ें: Asia cup पहले मैच में पाक ने नेपाल को हराया, 238 रनों से जीता मुक़ाबला
दिन के पहले मैच में लखनऊ ने गोरखपुर को हराया
Two quality knocks that only a super over could separate 👏#GLvLF #JioUPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/rcnDRkocPc
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 31, 2023
दूसरे दिन के पहले मैच में लखनऊ फाल्कंस (Lucknow Falcons) ने गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) को सुपर ओवर में हरा दिया, ये मैच भी टाई पर ही समाप्त हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस के लिए आराध्य यादव और कृतज्ञ सिंह ने 45 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी की।
मैन ऑफ द मैच आराध्य यादव ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में हरदीप सिंह ने 4 गेंदों में 3 छक्के लगाकर स्कोर को 20 ओवरों में 5 विकेट पर 183 रन तक पहुँचने में मदद की।
जवाब में गोरखपुर लायंस ने अपने कप्तान अभिषेक गोस्वामी के शानदार नाबाद 95 रनों की पारी की मदद से 183 रन ही बनाए। लेकिन अभिषेक अच्छी पारी खेलने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद हुए सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने 8 रन के लक्ष्य को 4 गेंदों में ही हासिल कर मुक़ाबला जीत लिया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup: श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया, 5 विकेट से जीते लंकन शेर
दूसरा मैच रहा मेरठ मेवरिक्स के नाम
Are we even surprised?.....😅#JioUPT20 #KRvMM #UPCA #AbMachegaBawaal | @rinkusingh235pic.twitter.com/5jzibvfbYm
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 31, 2023
इस टूर्नामेंट में दिन के दूसरे मैच में मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) ने काशी रुद्रांश (Kashi Rudransh) को मात दी, ये मैच भी टाई रहा। मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए। कप्तान माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रांश ने भी 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बनाए। कप्तान कर्ण शर्मा ने 58 और शिवम बंसल ने 57 रनों की शानदार पारियां खेलीं। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में काफी रोमांच देखने को मिला। काशी लक्ष्य के करीब जाकर आखिरी गेंद पर 1 रन बनने से चूक गई।
ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव
मैच टाई होने के बाद रिंकू ने दिखाया अपना दम
𝐑𝐢𝐧𝐤𝐮, naam toh suna hoga? 😎#KRvMM #JioUPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/VbNL3C096J
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 1, 2023
मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में काशी द्वारा दिए गए 17 रन के लक्ष्य को 4 गेंदों में हासिल करते हुए मेरठ ने ये मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के नए स्टार रिंकू सिंह ने लगातार 3 छक्के जड़कर टीम को ये मुश्किल जीत दिलाई। वो आत्मविश्वास से इतने ज्यादा भरे हुए थे कि पहली गेंद पर उन्होंने सिंगल नहीं लिया।
ये भी पढ़ें: फिर होगी रिंकू और यश दयाल की टक्कर, पहली UP Cricket League कल से शुरू
रिंकू ने शिवा सिंह की दूसरी गेंद पर पहला छक्का लॉन्ग ऑफ पर मारा। फिर तीसरी गेंद को 6 रन के लिए मिड विकेट बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। 12 रन बनने के बाद जीत महज औपचारिकता मात्र ही रह गई थी। जिसे चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारकर रिंकू सिंह ने छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए पूरा कर दिया।