Nitish Kumar Announced Rs 10 lakh Cash Prize For Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 47वां मैच बेहद यादगार बन गया है। यह मैच 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया। जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान बड़ा स्कोर हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी थी। लेकिन आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने तेज तर्रार शतक से इस बड़े स्कोर को आसान बना दिया। जिसके बाद हर तरफ वैभव सूर्यवंशी की चर्चा हो रही है।
शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक लगाया। तब उनकी उम्र 14 साल और 32 दिन थी। उन्होंने इतनी तेजी से शतक लगाया कि वे आईपीएल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 265.79 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए। इसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल हैं। इस शानदार शतक के बाद बिहार सरकार ने वैभव सूर्यवंशी पर लाखों रुपए का इनाम घोषित किया है।
बिहार सरकार ने Vaibhav Suryavanshi के लिए खोला अपना खजाना
इस शानदार शतकीय पारी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 29 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वैभव सूर्यवंशी को बिहार सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। इस पोस्ट में यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी से फोन पर बात की और उन्हें इस पारी के लिए बधाई दी।
आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024… pic.twitter.com/n3UmiqwTBX
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2025
वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल करियर
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन आईपीएल 2025 में राजस्थान ने वैभव को अपने 7वें मैच में खेलने का मौका दिया। वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल में डेब्यू किया। वैभव ने आईपीएल में अब तक 3 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 50.33 के औसत से 151 रन बनाए हैं। इसमें 9 चौके और 16 छक्के शामिल हैं।
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।