Billy Bowden और सुरेश रैना ने फिर से वही लम्हा दोहराया, जिसने 2012 में बनाया था सभी को दीवाना

Billy Bowden: बिली बोडेन ने अभी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने सुरेश रैना के साथ अपने स्टाइल में आउट का इशारा किया है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Billy Bowden

Billy Bowden

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

लेजेंड्स लीग क्रिकेट में अपने जमाने के स्टार खिलाड़ी जो अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके है वें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए नज़र आते है। इन खिलाड़ियों को वापिस से एक्शन में देख कर फैन्स भी काफी खुश होते है वहीं ऐसे में एक स्टार अंपायर बिली बोडेन ने भी वापसी की है।

उन्होंने अपने अलग तरीके के अंपायरिंग के लिए जाने जाते थे। उनकी अंपायरिंग की वजह से उनके ढेर सारे फैन्स बन चुके है और अब वें वापिस से एक्शन में नज़र आने वाले है जहाँ वें लेजेंड्स लीग क्रिकेट में भी अंपायरिंग करेंगे और सुरेश रैना के साथ उनकी एक पोस्ट अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Billy Bowden और सुरेश रैना की तस्वीर हो रही है वायरल:

बिली बोडेन ने अभी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे उन्होंने सुरेश रैना के साथ अपने स्टाइल में आउट का इशारा किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां दोनों ही लोगो ने 2012 की सीरीज के एक यादगार लम्हे को फिर से बनाया है।

2012 में जब पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी तब पहले वनडे मुकाबले में भारत ने चेन्नई के मैदान में महेंद्र सिंह धोनी के शतक के मदद से 227 रन खड़े किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम को काफी अच्छी शरूआत मिली थी। इसके बाद अशोक डिंडा की गेंद पर रवि अश्विन ने एक काफी लो कैच पकड़ा था।

इसके बाद ऑन फील्ड अंपायर बिली बोडेन ने थर्ड अंपायर की मदद ली थी। थर्ड अंपायर ने इस बात की पुष्टि कि रवि अश्विन ने सही तरीके से कैच को पूरा किया है जिसके बाद बिली बोडेन आउट दे रहे थे वहीं उनके पीछे से सुरेश रैना ने भी उनकी तरह ही साथ में उंगली ऊपर की थी जो काफी वायरल हुई थी।

Billy Bowden ने सुरेश रैना के बारे में क्या कहा?

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “अरे हाँ, सुरेश रैना। क्या क्रिकेटर है, सबसे अच्छे लोगों में से एक जिससे आप कभी मिले होंगे। भारत में अंपायरिंग करते हुए वापस आना खुशी की बात है, इस भारतीय क्रिकेट दिग्गज के साथ।"

 

 

READ MORE HERE: 

ELVISH YADAV ने जीता ECL FINAL, यहाँ देखें एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के फाइनल मैच की पूरी हाईलाइट्स

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, सामने आया ये मजेदार वीडियो

तलाक के बाद पहली बार अपने बेटे Agastya से मिले Hardik Pandya, पिता-पुत्र की जोड़ी का प्यारा सा वीडियो हुआ वायरल

IND vs BAN 2nd Test का बारिश बना विलन, कितनी है मैच होने की संभावनाएं?

 

#Legends League Cricket #Billy Bowden #suresh raina
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe