हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 का सफ़र उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। आईपीएल 2024 के दौरान जब उन्होंने मुंबई इंडियंस में वापसी की थी तो उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्हें घरेलू मैदान पर ही ट्रोल का सामना करना पद रहा था।

हालाँकि इसके बाद उन्होंने आईसीस टी विश्वकप 2024 में शानदार वापसी की थी जब उन्होंने भारतीय टीम को 2007 के बाद टी20 विश्वकप का खिताब जिताया था। फाइनल मुकाबले में उनके प्रदर्शन और उनके उस फाइनल ओवर को कोई नहीं भूल सकता है। इसके बाद उनकी जमकर प्रशंसा हो रही थी।

इसीदौरान भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी उनके हाथो से गई थी वहीं जब उन्हें आईपीएल के दौरान आलोचना का सामना करना पड़ रहा था तब उनके निजी जीवन में भी काफी परेशानियाँ चल रही थी जहाँ उनकी पत्नी ने भी उनका साथ छोड़ दिया था।

वहीं फैन्स जो उन्हें ट्रोल कर रहे थे, उनका मजाक उड़ा रहे थे वहीं अब हार्दिक पांड्या के लिए चीयर कर रहे थे। उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए सभी फैन्स का दिल जीत लिया था और उनकी ये वापसी की कहानी हमेशा सभी फैन्स के द्वारा याद रखी जाएगी।

रोहित शेट्टी ने हार्दिक पांड्या को लेकर क्या कहा?

बॉलीवुड के जाने माने स्टार और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने अभी एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पांड्या की कहानी को सिनेमा बताया है। उन्होंने बात करते हुए अपने बयान में कहा कि “हार्दिक की पिछली एक साल की कहानी सिनेमा, मूवी की तरह है। उनकी आलोचना की गई, उन्हें चिढ़ाया गया लेकिन एक ऐसा समय आता है जब हम वर्ल्ड कप जीतें तो वही हार्दिक का नाम आया तो लोग चीयर कर रहे थे उनकी प्रशंसा कर रहे थे। उनका पिछला साल एक मूवी के करैक्टर की तरह है जहाँ पहले उनका राइज़ होता है फिर परेशानी का सामना करना पड़ता है और उसके बाद फिर एक शानदार वापसी होती है।”

IPL 2025 में फिर से करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी

आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें हार्दिक पांड्या के अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। इस आईपीएल सीजन में भी हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले है।

READ MORE HERE :

IND vs SA 1st T20 Match: टीम इंडिया के स्पिनर्स ने दिखाया जादू, पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दर्ज की 61 रनों से जीत

'टीम को खुद से आगे रखना...' अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच अवाॉर्ड जीतने के बाद Sanju Samson ने दिया बड़ा बयान

'मुझे पता ही नहीं ....' पहले टी20 मैच में जीत के बाद ये क्या बोल गए कप्तान Suryakumar Yadav, फैंस भी हुए हैरान

IND vs SA 1st T20 Match: Varun Chakravarthy ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में किया शानदार प्रदर्शन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।