KL Rahul Injury Updates: मैच से पहले राहुल हुए चोटिल, जानिए अब कैसी है क्रिकेटर की हालत!

Border Gavaskar Trophy 2024 KL Rahul Injury Updates: भारत के बल्लेबाज केएल राहुल को शुक्रवार सुबह पर्थ में WACA में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से कुछ दिन पहले। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Border Gavaskar Trophy 2024 KL Rahul Injury Updates

Border Gavaskar Trophy 2024 KL Rahul Injury Updates

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Border Gavaskar Trophy 2024 KL Rahul Injury Updates: भारत के बल्लेबाज केएल राहुल को शुक्रवार सुबह पर्थ में WACA में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से कुछ दिन पहले। पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने वाले 32 वर्षीय केएल राहुल (KL Rahul) को इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन के दौरान दाहिने कोहनी में चोट लग गई। केएल राहुल की चोट के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने बताया कि हाल ही में उन्हें गेंद लगी थी। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं और भारतीय खेमे में चोटों को लेकर कोई चिंता नहीं है।

Border Gavaskar Trophy 2024 KL Rahul Injury Updates

आपको बताते चलें कि केएल राहुल (KL Rahul) को उछाल वाली शॉर्ट डिलीवरी लगी, जिससे उन्हें अपनी पारी को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। हालांकि उन्होंने फिजियो से प्रारंभिक उपचार प्राप्त करने के बाद बल्लेबाजी जारी रखने का प्रयास किया, लेकिन असुविधा के कारण उन्हें सत्र से बाहर होना पड़ा। फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाते हुए राहुल की तस्वीरों ने फैंस और विशेषज्ञों के बीच चिंता पैदा कर दी है, जिससे 22 नवंबर 2024 से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत की ओपनिंग लाइनअप पर अनिश्चितता बढ़ गई है।

दरअसल यह मैच सिमुलेशन भारत की रणनीतिक तैयारियों के हिस्से के रूप में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में आयोजित किया गया था, जिनके सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलने की उम्मीद है। केएल राहुल (KL Rahul) को रोहित की अनुपस्थिति में जायसवाल के साथ भारत की बल्लेबाजी की अगुआई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी चोट अब चयन के लिए पहेली बन गई है, जिससे अभिमन्यु ईश्वरन या अन्य जैसे वैकल्पिक विकल्पों के लिए दरवाजा खुल सकता है, जो शीर्ष पर जायसवाल का साथ दे सकते हैं।

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) का हालिया फॉर्म चिंता का विषय रहा है। न्यूजीलैंड में एक निराशाजनक टेस्ट सीरीज के बाद, जहां उन्होंने 51 पारियों में सिर्फ 33.87 का औसत बनाया। केएल राहुल को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक खेलों के लिए भारत ए टीम में भेज दिया गया। हालांकि वहां भी उनके प्रयास उम्मीदों से कम रहे, और 4 और 10 के मामूली स्कोर पर आउट हुए। एक बार फुलर डिलीवरी को गलत तरीके से समझने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कोरी रोचिचियोली ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs SA 4th T20 Predicted Playing 11: चौथे टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs SA 4th T20 Match: कब और कहाँ देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का चौथा मैच? ये रही पूरी जानकारी!

IND vs SA 4th T20 Match: चौथे मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए पिच रिपोर्ट!

Border Gavaskar Trophy के इतिहास का वो दिन, जब दोहरा शतक लगाकर भी Gautam Gambhir को झेलना पड़ा था एक मैच का बैन

#Border Gavaskar Trophy #KL RAHUL #KL Rahul Injury
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe