बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस वक़्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग राईवरली में से एक है। इस वक़्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है जहाँ इस बार दोनों ही टीमो के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज की शरुआत 1996 में हुई थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज का नाम दोनों ही टीमों के पूर्व स्टार कप्तान एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के नाम के ऊपर रखा गया है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल 16 सीरीज खेली गई है जिसमें भारतीय टीम के पास मजबूती है जहाँ भारत ने 16 में 10 सीरीज जीती है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1996 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ हुआ था। इस ट्रॉफी के पहले सीजन में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। 2004-05 के सीजन में ऑस्ट्रेलिया के भारत को भारत में हराया था। वहीं भारतीय टीम ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी।
भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में मात दी थी। वहीं उसके बाद जब भारत फिर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे तो फिर से भारत ने सभी के उम्मीदों की विपरीत ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत ने ही अंतिम 4 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है।
दोनों ही टीमों के लिए स्क्वाड:
भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन।
READ MORE HERE :