IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, देखें पूरी हाईलाइट्स

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम और उनके चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 05 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के शानदार शहर पर्थ में खेला गया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Border Gavaskar Trophy IND vs AUS 1st Test Match Highlights India vs Australia Perth Test

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS 1st Test Match Highlights India vs Australia Perth Test

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम और उनके चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 05 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के शानदार शहर पर्थ में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 05 मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में विजय बनाया जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। जिसमें भारतीय धुरंधरों ने कंगारुओं को 295 रनों से पराजित किया।

IND vs AUS 1st Test Match Highlights

आपको बताते चलें कि इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली और उनके बाद विराट कोहली ने भी एक लंबे अंतराल के बाद अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया। जबकि गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 05 विकेट लिए और दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 03 विकेट अपने नाम किए। इन सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते ही भारत को पूरे 295 रनों से इस मुकाबले में जीत हासिल हुई।

IND vs AUS 1st Test Match Highlights: पहली पारी का हाल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के नेतृत्व का भार संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि टीम इंडिया अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दी। पहले दिन के शुरुआती 2 सेशन तक ही भारतीय टीम मात्र 150 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। इस दौरान आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 04 भारतीय बल्लेबाजों को चलता किया था।

IND vs AUS 1st Test Match Highlights: दूसरी पारी का हाल

लेकिन यहां खेल अभी बाकी था, पहले दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के भी टॉप ऑर्डर को जसप्रीत बुमराह ने ध्वस्त कर दिया। मगर सबसे बड़ी हैरानी तब हुई, जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ और इस बार पिच ने कुछ अलग व्यवहार किया। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने यहां पर भी करिश्माई बॉलिंग की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 104 रनों पर ऑल आउट करने में सफल भी रहे। जिसमें जसप्रीत बुमराह के 05 विकेट भी शामिल थे, उन्होंने अपना 11वां टेस्ट 5 विकेट हॉल भी पूरा किया।

IND vs AUS 1st Test Match Highlights: तीसरी पारी का हाल

ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑल आउट करने के बाद जिम्मेदारी आखिरकार फिर से भारतीय बल्लेबाजों पर आई, जिसमें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भारत की दूसरी पारी में 201 रनों की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग साझेदारी का इतिहास रच दिया। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल जहां 176 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए, वहीं यशस्वी जयसवाल 294 गेंद में 161 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। इस पारी में विराट कोहली ने भी 143 गेंद में 100 रनों की पारी खेलकर भारत के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 487 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी को घोषित कर दिया, इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को निराशा ही हाथ लगी।

IND vs AUS 1st Test Match Highlights: चौथी पारी का हाल

भारत द्वारा 487 रनों पर पारी घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 500 से भी ज्यादा रनों का टारगेट मिला, जो वास्तव में बहुत बड़ा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इधर भी मेहनत करना नहीं चाहा। टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप हुआ, लेकिन जसप्रीत बुमराह के बजाय मोहम्मद सिराज ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को चलता किया। ट्रेविस हेड ने निश्चित रूप से 101 गेंद में 89 रन बनाकर टीम को जीत की आस पर रखा। लेकिन वह भी ऑस्ट्रेलिया को नहीं जीता पाए। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 238 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया को पर्थ में 295 रनों की शानदार जीत मिली। चौथी पारी में जसप्रीत बुमराह को 03, तो वहीं मोहम्मद सिराज को भी 03 विकेट मिले। अवगत करवा दें कि पर्थ में यह भारत की क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से करारी शिकस्त दी।

 

 

READ MORE HERE :

IPL Auction 2025: Rishabh Pant बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने अपने स्क्वाड में किया शामिल

IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक जानें नीलामी के टाॉप-10 सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 Auction: RCB नहीं बल्कि गुजरात के लिए खेलते हुए दिखाई देंगें Mohammed Siraj, 12.25 करोड़ में GT ने किया शामिल

IPL 2025 Auction: ये लेजेंड खिलाड़ी रहा नीलामी में अनसोल्ड, नहीं मिला कोई भी खरीददार!

 

Border Gavaskar Trophy । IND vs AUS 1st Test Match Highlights । India vs Australia । Perth Test । IND vs AUS 1st Test Highlights । IND vs AUS Perth Test । India vs Australia 1st Test Match Highlights । CRICKET

#India vs Australia #Border Gavaskar Trophy #IND vs AUS #IND vs AUS Match # ind vs aus news #IND vs AUS 1st Test Match #Perth Test #IND vs AUS 1st Test #IND vs AUS 1st Test Match Highlights
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe