बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने वाला है। इस सीरीज के लिए सभी फैन्स काफी उत्साहित है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज में काफी नए खिलाड़ी मौजूद है लेकिन ये राईवरली काफी पुरानी है और इसी कारण काफी खिलाड़ियों ने पहले ही अपनी छाप छोड़ दी है। इस आर्टिकल में हम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे इ चर्चा करेंगे।
1. सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है जहाँ उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 34 मुकाबले खेले है। उन्होंने 65 पारियों में 3262 रन बनाए है। उन्होंने अपने करियर में 56.24 की औसत से बल्लेबाज़ी की है और उनका सर्वाधिक स्कोर 241 रन है।
2. रिकी पोंटिंग
इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का है। उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और इसी कारण वें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर बनाने की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। उन्होंने 29 मुकाबलों में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए है।
3. वीवीएस लक्ष्मण
इस लिस्ट में अगला नाम भारत के मिडल आर्डर बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण का है। उन्होंने अपने करियर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 29 मुकाबले खेले है जहाँ उन्होंने इन 29 मैच में 2434 रन बनाए है।
4. राहुल द्रविड़
भारतीय टेस्ट के दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ जा रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 32 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 39.68 की औसत से 2143 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में उनकी कुछ पारिया हमेशा याद रखी जाएगी।
5. माइकल क्लार्क
इस लिस्ट में पांचवा नाम ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क का है। उन्होंने भारत के खिलाफ इतिहास में 22 मुकाबले खेले है जहाँ उन्होंने 40 पारियों में 2049 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 53.92 की औसत से बल्लेबाज़ी की है।
READ MORE HERE :