भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच इस बार इतिहास में पहली बार 5 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। ये टेस्ट श्रृंखला काफी मायनों में अहम है और इस सीरीज के दौरान बल्ले और गेंद के बीच हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करने के लिए आपके पास एक मजबूत गेंदबाजी अटैक का होना बेहद जरुरी है। इस सीरीज में भी कुछ गेंदबाज़ अपना जोहर दिखाते हुए नज़र आएंगे वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास के टॉप 5 गेंदबाज़ का जिक्र इस आर्टिकल में है।
1. नाथन लायन
इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन का है। वें इस बार भी भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए नज़र आएंगे। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 26 मुकाबलें खेले है जहाँ उन्होंने 32 की औसत और 63 की स्ट्राइक रेट से 116 विकेट चटकाए है।
2. रवि अश्विन
भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रवि अश्विन भी इस लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 22 मुकाबले खेले है और उन्होंने इस दौरान 114 विकेट चटकाए है। इस सीरीज में वें सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने की कोशिश कर सकते है।
3. अनिल कुंबले
इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का हाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मुकाबले खेले थे और उसमें उन्होंने 111 विकेट चटकाए है।
4. हरभजन सिंह
भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बल्लेबाजों को परेशान किया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 18 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 29.95 की औसत ले साथ 95 विकेट चटकाए है।
5. रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में 5वें पायदान पर है। वें अभी भी भारतीय टीम के लिए खेल रहे है जहाँ उन्होंने अभी तक 16 टेस्ट मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 85 विकेट चटकाए है।
READ MORE HERE :