Border Gavaskar Trophy Rohit Sharma on R Ashwin Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्होंने आर अश्विन को पिंक बॉल टेस्ट के लिए रुकने के लिए कहा था, क्योंकि गाबा में मैच के बाद स्पिनर ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। एडिलेड में मैच खेलने वाले आर अश्विन (R Ashwin) को पर्थ और ब्रिसबेन में होने वाले मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया था। वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा खुलासा किया है।
Border Gavaskar Trophy Rohit Sharma on R Ashwin Retirement
आपको बताते चलें कि शानदार करियर के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा करने का फैसला किया कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लिया है। संन्यास लेने वाले स्पिनर के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन के फैसले के बारे में तब पता चला, जब वे पर्थ पहुंचे थे। भारतीय कप्तान ने खुलासा किया कि अश्विन टीम की योजनाओं और उनके साथ जाने वाले संयोजनों को समझते थे और इसलिए उन्होंने ब्रिसबेन में मैच के बाद फैसला करने का फैसला किया।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “जब मैं पर्थ आया तो मैंने आर अश्विन के संन्यास के बारे में सुना। मैं टेस्ट के पहले कुछ दिनों तक वहां नहीं था। तब से यह बात उसके दिमाग में थी। जाहिर है कि इसके पीछे कई चीजें हैं। अश्विन, जब वह सही स्थिति में होगा, तो इसका जवाब दे पाएगा। वह समझता है कि हम किस तरह के संयोजन के बारे में सोच रहे हैं। जब हम यहां आए थे, तो हमें यकीन नहीं था कि कौन सा स्पिनर खेलेगा। हम सिर्फ यह आकलन करना चाहते थे कि हमारे सामने किस तरह की परिस्थितियां होंगी। लेकिन हां, जब मैं पर्थ पहुंचा, तो हमने बातचीत की और किसी तरह उसे गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए मना लिया। ऐसा इसलिए हुआ कि उसे लगा कि 'अगर अभी सीरीज में मेरी जरूरत नहीं है, तो मेरे लिए खेल को अलविदा कह देना ही बेहतर है।”
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “आर अश्विन को ध्यान में रखते हुए, अगर वह ऐसा सोचता है, तो हमें उसे ऐसा सोचने देना चाहिए। हम सभी को उसके फैसले का समर्थन करना चाहिए। मैं अभी यही सोच रहा हूं और गौतम गंभीर की भी यही सोच है। यह महत्वपूर्ण है कि उनके जैसे खिलाड़ी को टीम के साथ शानदार पल बिताने का मौका मिले और उन्हें इस तरह का फैसला लेने की अनुमति दी जाए।”
READ MORE HERE :
Travis Head Hundred: भारतीय टीम के फिर से सिरदर्द बना हेड, शतक लगाकर गाबा में दिखाया जलवा
Mohammed Siraj Injury Upload: मैच के दौरान चोटिल हुए सिराज, गंभीर चोट की आशंका?