जब दोनों ओपनर्स ने जड़ा था शतक, IPL के इतिहास में एक बार हुआ है ऐसा

आईपीएल के 16वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई के बीच मैच के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत होगी। लीग के हर सीजन में बल्लेबाजों से कई बड़ी और तूफानी पारियां देखने को मिलती हैं।

author-image
By Rajat Gupta
David Warner, Jonny Bairstow, ipl, ipl 2019, ipl 2023

SRH vs RCB, David Warner, Jonny Bairstow, IPL, IPL 2023, IPL 2019 : Image Credit- Google

New Update

SRH vs RCB, David Warner, Jonny Bairstow, Both openers scored centuries in IPL: आईपीएल के 16वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई के बीच मैच के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत होगी। लीग के हर सीजन में बल्लेबाजों से कई बड़ी और तूफानी पारियां देखने को मिलती हैं। इस बार भी फैंस को अपने चहेते क्रिकेटर्स से ऐसी ही यादगार पारियों की उम्मीद होगी। हालांकि आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 1 बार ही ऐसा हुआ है जब किसी मुकाबले में दोनों ओपनर्स ने शतक जड़ा हो।

वॉर्नर-बेयरस्टो की सेंचुरी

Both openers scored centuries in IPL: बात है आईपीएल 2019 की, 11वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore) (SRH vs RCB) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 231 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने तूफानी शतक लगाया था। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी हुई थी। रनों के लिहाज से यह अब तक आईपीएल की 7वीं सबसे बड़ी साझेदारी है।

118 रन से जीता था मैच

SRH, RCB, IPL, IPL 2023, IPL 2019: बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 114 रन जड़े थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे। वहीं वॉर्नर ने 55 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले थे। जवाब में आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर ही सिमट गई थी। हैदराबाद ने 118 रन से इस मुकाबले को जीता था।  आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज से यह छठी सबसे बड़ी जीत है।

आईपीएल की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

  • क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल: 210* रन (LSG v KKR)
  • जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर: 185 रन (SRH v RCB)
  • गौतम गंभीर और क्रिस लिन: 184* रन (KKR v Guj Lions)
  • केएल राहुल और मयंक अग्रवाल: 183 रन (Kings XI v Royals)
  • ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे: 182 रन (CSK v SRH)

आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी

  • विराट कोहली और एबी डिविलियर्स: 229 रन, दूसरे विकेट के लिए
  • विराट कोहली और एबी डिविलियर्स: 215* रन, दूसरे विकेट के लिए
  • क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल: 210* रन, पहले विकेट के लिए

आईपीएल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

  • मुंबई इंडियंस: 146 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 144 रन बनाम गुजरात लायंस
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: 140 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 138 रन बनाम पंजाब किंग्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 130 रन बनाम पुणे वॉरियर्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद: 118 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
#IPL #rcb #srh #david warner #IPL 2023 #Sunrisers Hyderabad #royal challengers bangalore #Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore #SRH vs RCB #Jonny Bairstow #IPL 2019 #Both openers scored centuries in IPL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe