IPL 2023: 'छोड़ दूंगा कप्तानी..', MS Dhoni ने दी गेंदबाजों को वॉर्निंग

चेन्नई के गेंदबाजों ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 16 एक्सट्रा गेंदें फेंकी, जिससे MS Dhoni खफा नजर आए। पोस्ट मैच में धोनी ने सभी को वॉर्निंग भी दी।

सीएसके .png

MS Dhoni, Image Credit IPL/BCCI

New Update

आईपीएल के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 12 रन से मात दी। LSG के सामने 218 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 205/7 का स्को ही बना सकी और मुकाबला हार गई। CSK मैच जीत तो लिया, लेकिन टीम के गेंदबाजों में लखनऊ की पारी के दौरान काफी रन लुटाए। इनमें नो-बॉल और वाइड का योगदान काफी ज्यादा रहा। सीएसके बॉलर्स ने 13 वाइड और 3 नो-बॉल फेंकी। 

टारगेट का बचाव करते हुए सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 16 एक्सट्रा गेंदें डाली, जिसे टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी खफा नजर आए। इस बात में कोई शक नहीं है कि टी20 फॉर्मेट में एक के बाद एक वाइड या नो-बॉल डालना किसी बड़े क्राइम से कम नहीं है। 

ये भी पढ़ें- छक्का लगाकर MS Dhoni ने पूरे किए 5 हजार रन, तोड़ डाला रोहित-विराट का महा रिकॉर्ड

लकत

MS Dhoni ने दी वॉर्निंग

लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के गेंदबाजों को कड़ी चेतावनी देते हुए नजर आए। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने कहा- 

''गेंदबाजों को वाइड और नो-बॉल में कमी लानी होगी। ये उनके लिए मेरी ओर से दूसरी वॉर्निंग है। नहीं तो आगे चलकर किसी दूसरे कप्तान के अंदर खेलने को तैयार रहना होगा।''

मैच को लेकर धोनी ने कहा- ''शानदार हाई स्कोरिंग मैच था। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह इस मैदान पर एकदम सही पहला मैच था। मैंने सोचा कि पिच बहुत धीमी होगी, लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं इस विकेट से काफी हैरान था, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। हमारे तेज गेंदबाजों को परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है। महत्वपूर्ण यह देखना है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं, इस पर नजर रखेंगे तो हमारे तेज गेंदबाज सीख सकते हैं कि क्या नहीं करना है।''

ये भी पढ़ें- RCB की जीत में Virat Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित को भी पछाड़ा

तुषार ने डाली 3 नो-बॉल 

चेन्नई ने मैच में 3 नो-बॉल फेंकी या तीनों इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे ने डाली। एक्सट्रा रन लुटाने के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर्स को मुकाबले में काफी मार पड़ी। दीपक चाहर ने जहां अपने कोटे के 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए  रन खर्च किए, तो तुषार ने 4 ओवर में 2 विकेट लेने के लिए 45 रन दे डाले। राजवर्धन हैंगरगेकर के 2 ओवर में भी 24 रन बने। वहीं बने स्टोक्स ने अपने एकमात्र ओवर में 18 रन लुटा डाले।

मैच का हाल

मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया था। लगातार दूसरा अर्धशतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (57) टॉप स्कोरर रहे। कप्तान धोनी ने भी आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के लगाकर फैंस को खासा मनोरंजित किया। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और मार्क वुड के खाते में 3-3 विकेट आए। 

जवाब में लखनऊ की टीम टारगेट से सिर्फ 12 रन दूर रह गई। टीम की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे कैरेबियाई ओपनर काइल मेयर्स ने 53 रन बनाए। चेन्नई की ओर से मैन ऑफ द मैच मोईन अली ने 4 विकेट अपने नाम किए।

न

ये भी पढ़ें- Moeen Ali के जाल में फंसे राहुल के सुपर जॉयंट्स, CSK ने 12 रन से जीता मैच

ये भी पढ़ें- केकेआर को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुए Shakib Al Hasan

#MS Dhoni #csk #chennai super kings # MS dhoni csk # एमएस धोनी #CSK vs LSG #MS Dhoni warning #धोनी वॉर्निंग
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe