Mohammed Shami: टीम इंडिया के सीनियर पेसर मोहम्मद शमी लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जर्सी पहने हुए दिखे थे। बता दें कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। बीते दिन उनका भारतीय टीम में जोरदार स्वागत किया गया। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने तो उन्हें देखते ही गले से लगा लिया।

Mohammed Shami का टीम इंडिया में जोरदार स्वागत

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी से टीम इंडिया एक बार फिर काफी मजबूत हो जाएगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। इसकी तैयारियों के मद्देनजर वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज खेलते हुए दिखेंगे। कोलकाता के इडेन गार्डेंस में बीते 19 जनवरी को टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आए।

प्रैक्टिस सेशन से पहले टीम के सभी खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ मैदान पर घेरा बनाकर खड़े हुए। यहां शमी की वापसी के लिए सबने तालियां बजाई। वहीं बॉलिंग कोच और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मोर्ने मोर्कल ने मोहम्मद शमी से हाथ मिलाकर उन्हें हग किया। ये काफी भावुक क्षण था। इसका वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।

शमी के लिए पिछला कुछ महीना काफी मुश्किल गुजरा है। वह 2023 वर्ल्ड कप का पूरा टूर्नामेंट घुटने की चोट के साथ इंजेक्शन लगाकर खेले थे। इसके बाद उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई। अब ये भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं।

Read More Here:

Team India Squad for Champions Trophy: फिर से तैयार हुए चैंपियंस, रोहित की सेना में जुड़ा इन धुरंधरों का नाम! देखें पूरा स्क्वाड

Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को मिला जसप्रीत बुमराह की जगह मौका, देखें पूरा स्क्वाड

Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर अभी भी सवाल, चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब, बताया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं