Brendon McCullum: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में इस समय उथल पुथल मची हुई है। दरअसल पिछले कुछ समय से इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले दिनों वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-स्टेज से ही बाहर हो गई। इसके बाद टीम के रेगुलर कैप्टन जॉस बटलर ने व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी।

ऐसे में अब इंग्लिश टीम को नए कप्तान की तलाश है। कुछ खिलाड़ियों का नाम इस रेस में आगे है। वहीं इसको लेकर हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने हाल ही में एक बयान दिया है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि उनका क्या कुछ कहना था।

Brendon McCullum को है नए कप्तान की तलाश

इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड ने टेस्ट में कोचिंग करने वाले ब्रैंडन मैकुलम को वनडे व टी20 में भी यह जिम्मेदारी सौंप दी। हालांकि उनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड कुछ कमाल कर पाने में विफल रही। टीम इंडिया के हाथों टी20 व वनडे श्रृंखला गंवाने के बाद इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-स्टेज में एक भी मैच जीते बिना बाहर हो गई।

टीम के प्रदर्शन को लेकर इंग्लिश कोच ने अपने हालिया बयान में कहा,

"हमें स्वीकार करना होगा कि यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं था और खेल में यह होता है। अगर आपने अच्छा नहीं खेला है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी यह काम नहीं करता है और आपको बस जितना हो सके प्रयास करना है और आगे बढ़ते रहना है।"

कप्तान को लेकर ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने कही ये बात,

"मैं अगले कुछ दिनों में घर जाऊंगा और फिर इसके बारे में सोचना शुरू करूंगा, और (इंग्लैंड के क्रिकेट मैनेजर) रॉब की और ईसीबी के लोगों के साथ कुछ बातचीत शुरू करूंगा कि हमारे लिए सही व्यक्ति कौन है।"

"फिर उन्हें क्या चाहिए और हम कैसे कुछ सबक सीखना शुरू करें जो हमें इस दौरे पर और इस टूर्नामेंट में दिए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम पहले से कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

IND vs NZ मैच में इन 10 खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त जंग, मैदान में उगलेंगे आग

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।