MI vs CSK, Dwaine Pretorius, Tristan Stubbs, Ruturaj Gaikwad: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने CSK को 158 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई के स्पिन जोड़ी ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा कमाल की फील्डिंग भी देखने को मिली। पहले जडेजा ने कैमरून ग्रीन का अविश्वनीय कैच पकड़ा। उसके बाद बाउंड्री पर ड्वेन प्रिटोरियस और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर बाउंड्री पर ट्रिस्टन स्टब्स का उम्दा कैच पकड़ा।
प्रिटोरियस का संतुलन बिगड़ा
चेन्नई की ओर से 16वां ओवर सिसंडा मगाला ने किया। ओवर की आखिरी गेंद को स्टब्स ने बाउंड्री के पार पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने आगे निकलकर सामने की ओर शॉट मारने का प्रयास किया। गेंद थोड़ी ऊंची रह गई। बाउंड्री पर प्रिटोरियस ने गेंद को पकड़ा और वह संतुलन खो बैठे। ऐसे में उन्होंने चालाकी दिखाते हुए गेंद ऋतुराज की ओर उछाल दी। अंत में ऋतुराज ने इस कैच को पूरा किया और स्टब्स को पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 10 गेंदों पर मात्र 5 रन बनाए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
जडेजा के हाथ में चिपकी गेंद
इससे पहले 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अविश्वसनीय कैच लपका। 9वां ओवर करने आए जडेजा की दूसरी गेंद को कैमरून ग्रीन ने सामने की ओर मारने का प्रयास किया। जडेजा ने हाथ लगाया और गेंद उनके दाहिने हाथ में मानो चिपक ही गई हो। अंपायर भी गेंद से अपने को बचाने के लिए जमीन पर बैठ गए। ग्रीन ने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए। जडेजा के इस कैच की सोशल मीडिया पर खासी सराहना हो रही है। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, IPL 2023 में छाए ये उम्रदराज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: David Warner ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने