Team India: दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने गई भारतीय टीम ने अपने देश का तिरंगा लहरा दिया। हालांकि इसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने करीब तीन हफ्तों तक लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेली। कहते हैं कि कोई एक खिलाड़ी टूर्नामेंट नहीं जिता सकता। इसके लिए पूरी टीम को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करना होता है।
टीम इंडिया (Team India) ने यही कर दिखाया और वह तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही। बीते 9 मार्च को फाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड को धूल चटाई। इसके बाद हर तरफ सेलिब्रेशन शुरु हो गया। भारत के इस जश्न में दुबई का बुर्ज खलीफा भी शामिल हुआ, जहां टीम के प्रत्येक खिलाड़ी फीचर हुए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर बात करने वाले हैं।
बुर्ज खलीफा में मना Team India की जीत का जश्न
2023 विश्व कप फाइनल में मिली हार के गम को भुलाकर टीम इंडिया (Team India) ने दूसरा सबसे बड़ा ओडीआई टूर्नामेंट जीत लिया है। इससे पहले 12 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने यह कारनामा किया था। वहीं अब रोहित शर्मा ने परंपरा को कायम रखते हुए अपनी कप्तानी में इंडिया को एक और आईसीसी ट्रॉफी सुपुर्द कर दी।
उनके विजय अभियान की सबसे खास बात ये रही कि भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी। उन्होंने लगातार 5 मैच जीतकर टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया। अपने नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद इस टीम ने पूरी दुनिया को यह बता दिया कि वह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है।
दुनियाभर में टीम इंडिया (Team India) के प्रयास की काफी सराहना भी हो रही है। दुबई में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग पर भारतीय खिलाड़ी फीचर किए गए। यह खास पल कैमरे में भी कैद हुआ। आप भी इसका आनंद ले सकते हैं।
🏆 𝗕𝗨𝗥𝗝 𝗞𝗛𝗔𝗟𝗜𝗙𝗔 𝗟𝗜𝗚𝗛𝗧𝗦 𝗨𝗣 𝗙𝗢𝗥 𝗧𝗘𝗔𝗠 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! 🇮🇳
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 10, 2025
The tallest building in the world, shining for the Champions of the World #TeamIndia! 🌟🏏
A victory written in the stars, now glowing on Burj Khalifa! ✨ #INDvsNZ | #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/XDNJdyxXWL
Read More Here: