गुजरात टाइटंस और आरसीबी के मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से एक तरफा हरा दिया पहले टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बैटिंग करने आई गुजरात टाइटंस जिसकी दो विकेट काफी जल्दी चली गई शुभमन गिल जो कि गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं वह अपनी विकेट बहुत सस्ते में गवा कर चले गए और मात्र 16 रन के स्कोर पर मैक्सवेल का शिकार बन बैठे हालांकि उसके बाद साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने पारी को संभाला और पारी को तेजी भी प्रदान की साई सुदर्शन 84 के मदद से और शाहरुख खान के तेज 58 रन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 200 रन बोर्ड पर लगा दिए

हालांकि देखने में यह लग रहा था कि यह 200 रन आरसीबी के लिए मुश्किल हो सकते हैं लेकिन आरसीबी जब बैटिंग करने आई तो उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने काफी तेज शुरुआत उनको दी वही शुरुआत में विराट कोहली थोड़ा सा फस रहे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया उसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और बहुत तेजी से 70 रन भी बनाएं लेकिन आज के मैच के हीरो रहे विल जैक्स जिन्होंने मात्र 41 बालों पर 100 रन बनाए विल जैक्स की इस तेज पारी की बदौलत आरसीबी ने इस लक्ष्य को मात्र 16 ओवर में चेज कर लिया और नौ विकेट से जीत अपने नाम कर ली

इस जीत के बाद आरसीबी के समर्थकों में एक उम्मीद की लहर जाग उठी है और अब उन्हें भी लगता है कि शायद आरसीबी भी प्लेऑफस में क्वालीफाई कर सकती है हालांकि अभी आरसीबी के लिए प्लेऑफस का सपना काफी दूर है क्योंकि आरसीबी को न ही सिर्फ अपने सारे मुकाबले जीतने पड़ेंगे लेकिन उनको दूसरी टीम के फैसलों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा जैसे कि राजस्थान रॉयल्स को अपने सारे मुकाबला जीतने पड़ेंगे वही और भी काफी सारे समीकरण है जिन्हें आरसीबी को देखना होगा लेकिन सबसे पहले आरसीबी को खुद अपने सारे मुकाबला जीतने होंगे तभी जाकर कोई उम्मीद की किरण जाग सकती है

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।