GT को एक तरफा हराकर क्या RCB अभी भी कर सकती है क्वालीफाई ?

आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को एक तरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है इसके बाद आरसीबी की भी उम्मीद प्लेऑफस में जाने की काफी बढ़ गई है तो जानिए कि क्या वह सच में हो सकते हैं क्वालीफाई

author-image
By Rahul Faujdar
j
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

गुजरात टाइटंस और आरसीबी के मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से एक तरफा हरा दिया पहले टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान  फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बैटिंग करने आई गुजरात टाइटंस जिसकी दो विकेट काफी जल्दी चली गई शुभमन गिल जो कि गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं वह अपनी विकेट बहुत सस्ते में गवा कर चले गए और मात्र 16 रन के स्कोर पर मैक्सवेल का शिकार बन बैठे हालांकि उसके बाद साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने पारी को संभाला और पारी को तेजी भी प्रदान की साई सुदर्शन 84 के मदद से और शाहरुख खान के तेज 58 रन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 200 रन बोर्ड पर लगा दिए



हालांकि देखने में यह लग रहा था कि यह 200 रन आरसीबी के लिए मुश्किल हो सकते हैं लेकिन आरसीबी जब बैटिंग करने आई तो उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने काफी तेज शुरुआत उनको दी वही शुरुआत में विराट कोहली थोड़ा सा फस रहे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया उसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और बहुत तेजी से 70 रन भी बनाएं लेकिन आज के मैच के हीरो रहे विल जैक्स जिन्होंने मात्र 41 बालों पर 100 रन बनाए विल जैक्स की इस तेज पारी की बदौलत आरसीबी ने इस लक्ष्य को मात्र 16 ओवर में चेज कर लिया और नौ विकेट से जीत अपने नाम कर ली 

इस जीत के बाद आरसीबी के समर्थकों में एक उम्मीद की लहर जाग उठी है और अब उन्हें भी लगता है कि शायद आरसीबी भी प्लेऑफस में क्वालीफाई कर सकती है हालांकि अभी आरसीबी के लिए प्लेऑफस का सपना काफी दूर है क्योंकि आरसीबी को न ही सिर्फ अपने सारे मुकाबले जीतने पड़ेंगे लेकिन उनको दूसरी टीम के फैसलों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा जैसे कि राजस्थान रॉयल्स को अपने सारे मुकाबला जीतने पड़ेंगे वही और भी काफी सारे समीकरण है जिन्हें आरसीबी को देखना होगा लेकिन सबसे पहले आरसीबी को खुद अपने सारे मुकाबला जीतने होंगे तभी जाकर कोई उम्मीद की किरण जाग सकती है



Read more here:

कोहली का हेटर्स को जवाब- Virat Kohli Post Match Interview

RCB की तीसरी जीत, लेकिन कोई हलचल नहीं, Points Table IPL 2024

GT vs RCB: कोहली और जैक्स ने बेंगलुरु को 9 विकेट से दिलाई जीत

ROHIT-VIRAT हरवाएँगे T20 WORLD CUP ?

#आरसीबी #गुजरात टाइटन्स
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe