आईपीएल 2023 शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए किसी बड़े सपने के जैसा रहा है। पूरे सीजन उनका बल्ला जमकर बोला। शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गिल ने इस सीजन का अपना तीसरा शतक ठोका। उन्होंने केवल 60 गेंदों पर 129 रन की आतिशी पारी खेली। 215 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए।
इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ शुभमन ने 101 और आरसीबी के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। क्वालीफायर-2 में गिल ने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाया। अब तक 16 मैचों में वह 60.79 की शानदार औसत और 156.43 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 851 रन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Shubman Gill ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... तोड़ दिया सहवाग का सालों पुराना कीर्तिमान
टूटेगा कोहली का रिकॉर्ड
सभी के जहन में एक सवाल है कि क्या शुभमन गिल आईपीएल के एक सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे या नहीं। आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व आरसीबी कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर दर्ज है। कोहली ने 2016 के सीजन में 16 मैचों में 82 की औसत से 973 रन बनाए थे।
शुभमन गिल को अगर कोहली का ये विराट तोड़ना है तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मैच में 123 रन बनाने होंगे। गिल जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसको देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कोहली का रिकॉर्ड वास्तव में टूट सकता है।
रविवार को होगा फाइनल
आईपीएल 2023 का निर्णायक मुकाबला रविवार, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड भी है और यहां पर गिल लगातार दो शतक लगा चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए GT के ओपनर का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
इस सीजन गिल का प्रदर्शन
- 63(36) vs CSK
- 14(13) vs DC
- 39(31) vs KKR
- 67(49) vs PBKS
- 45(34) vs RR
- 0(2) vs LSG
- 56(34) vs MI
- 49(35) vs KKR
- 6(7) vs DC
- 36(35) vs RR
- 94*(51) vs LSG
- 6(9) vs MI
- 101(58) vs SRH
- 104*(52) vs RCB
- 42(38) vs CSK
- 129(60) vs MI
ये भी पढ़ें- 'मैं अच्छी फॉर्म में हूं', RCB के खिलाफ मैच विनिंग पारी के बाद बोले शुभमन गिल