Champions Trophy Final Ticket Booking: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच सेट हो चुका है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल होगा, जो 9 मार्च को दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था, वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर 4 विकेट से जीत प्राप्त की थी। अब यहां जानिए कि आप अगर भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) फाइनल मैच देखना चाहते हैं तो टिकट कैसे खरीद सकते हैं।

कैसे खरीद सकते हैं Champions Trophy Final का टिकट?

4 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था। दरअसल 4 मार्च की रात फाइनल मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई थी। जैसे ही फैंस को इस बारे में पता चला, महज 2 घंटे के भीतर फाइनल मैच के सारे उपलब्ध टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली वेबसाइट्स पर इतना ज्यादा ट्रैफिक आने की खबर थी कि वेबसाइट ही क्रैश हो गई थी। अब सवाल है कि अगर सारे टिकट बिक चुके हैं तो दोबारा टिकट खरीदा जा सकता है या नहीं? अगर आप टिकट खरीदना चाहते हैं तो ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

क्या अब भी खरीद सकते हैं Champions Trophy Final का टिकट?

आपको याद दिला दें कि 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था। उस मैच के लिए भी फैंस के अंदर बहुत गजब का उत्साह था, इस कारण दुबई मैदान के टिकट चंद घंटों के अंदर बिक गए थे। मगर टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए एक्स्ट्रा टिकट उपलब्ध करवाए गए थे। ठीक वैसे ही भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए भी एक्स्ट्रा टिकटों की बिक्री संभव है।

कितने का होगा Champions Trophy Final का टिकट?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (Champions Trophy Final) मैच के लिए दुबई में 12 अलग-अलग स्टैंड्स में बैठकर लोग लाइव मैच का आनंद ले पाएंगे। लग्जरी सीटों की कीमत करीब 3 लाख रुपये तक जाती है, ये महंगे टिकट भी चंद घंटों में बिक गए थे। वहीं सबसे सस्ता टिकट 5,927 रुपये का है, इस टिकट के लिए ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी रही और लाखों लोग टिकट खरीदने के लिए उमड़ पड़े थे।

Read More Here

ऑस्ट्रेलिया में Usman Khawaja की आंधी, 43वें शतक से अपनी टीम को मुश्किल से उबारा

ROHIT SHARMA और VIRAT KOHLI ने रचा इतिहास, अब 9वां आईसीसी इवेंट फाइनल खेलने को तैयार