Hardik Pandya Statement on MI Win: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से रौंद (MI vs KKR) डाला है। यह आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई की पहली जीत है। MI की जीत में अश्विनी कुमार ने दमदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच मेन 4 विकेट चटकाए। वहीं रायन रिकल्टन ने बैटिंग में 62 रनों की शानदार पारी खेल मुंबई की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की जीत की नींव गेंदबाजों ने ही रख दी थी। अश्विनी कुमार ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं दीपक चाहर भी अपनी धारदार गेंदबाजी से चमके, जिन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। अन्य गेंदबाजों ने भी कम से कम एक विकेट जरूर लिया। अब मुंबई के कप्तान Hardik Pandya ने टीम के एकजुट प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है।

मुंबई की जीत से खुश कप्तान Hardik Pandya

मुंबई की बंपर जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान Hardik Pandya ने खुशी जताते हुए कहा, "यह जीत संतोषजनक है, घर पर जीत से खुशी दोगुनी हो गई है। यह जीत इसलिए भी खास है कि हम एकजुट होकर और एक टीम के तौर पर खेल पाए। हमारी टीम बहुत सुव्यवस्थित नजर आ रही है।"

मुंबई के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने मिलकर काम किया, यही KKR के खिलाफ उसकी जीत का मुख्य कारण रहा। पहले गेंदबाजों ने कोलकाता की पूरी टीम को 116 रनों पर समेटा और फिर बाकी काम बल्लेबाजों ने पूरा कर दिया। MI के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को प्राप्त करने में 13 ओवर भी नहीं लगाए।

MI vs KKR: अश्विनी कुमार के फैन हुए हार्दिक

अश्विनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए हैं। Hardik Pandya ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा, "यह पिच हमारे लिए काफी बढ़िया साबित हुई। हमने पहले ही सोचा था कि अश्विनी यहां आकर कारगर रह सकते हैं और उन्होंने वैसा ही किया। MI की स्काउटिंग टीम इन युवा खिलाड़ियों को लाई है।"

अश्विनी कुमार की तारीफ में Hardik Pandya ने आगे कहा कि अश्विनी का एक्शन थोड़ा अलग है और एक लेफ्ट-आर्म पेसर होने से उन्हें ज्यादा मदद मिली। उनके द्वारा लिया गया आंद्रे रसेल का विकेट काफी महत्वपूर्ण रहा। क्विंटन डी कॉक का कैच भी शानदार रहा, एक तेज गेंदबाज को इतना ऊपर कम ही उछलते देखा जाता है।

Read More Here:

"अब बस करो भाई, तुमसे नही हो पाएगा" केकेआर पर 8 विकेट से मिली जीत के बाद नीता अंबानी पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग