आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस वक्त अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए सभी फ्रेंचाइजी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि इस दौरान देखा जाए तो कई नए कप्तान भी दिख रहे हैं जो इस सीजन एक कप्तान के रूप में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं
पर 2 ऐसे कप्तान भी है जिनके खराब प्रदर्शन को देखकर अब फ्रेंचाइजी अपना सिर पकड़ चुकी है। यही वजह है कि बीच टूर्नामेंट (IPL 2025) के दौरान दो खिलाड़ियों का कप्तानी से पत्ता कटने वाला है जो फ्रेंचाइजी की लेगसी को लगातार खराब कर रहे हैं।
IPL 2025: हार्दिक पांड्या

साल 2024 में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में अहम जिम्मेदारी दी थी और पांच बार का खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा को इस जिम्मेदारी से मुक्त किया था। पिछले सीजन तो माना जा रहा था कि अंदरूनी कलह और कई अन्य कारणों से हार्दिक पांड्या अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए
लेकिन इस सीजन (IPL 2025) भी वह फैंस की उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पाए हैं। एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में अभी उनका बेहतरीन प्रदर्शन आना बाकी है। यही वजह है कि नीता अंबानी इस खिलाड़ी को अब कप्तानी से हटा सकती है।
ऋतुराज गायकवाड
हार्दिक की तरह ऋतुराज गायकवाड को भी पिछले साल आईपीएल 2024 में अचानक कप्तान बनाया गया, जहां टीम को पांच बार खिताब जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी से मुक्त हो चुके हैं, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के कप्तान बनते ही टीम का बुरा दौर शुरू हो गया। पिछले साल भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी और इस बार तो टीम प्लेऑफ में भी क्वालीफाई करती नजर नहीं आ रही है।
हालांकि इस वक्त ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने आप को चोटिल कर पूरे टूर्नामेंट (IPL 2025) से बाहर कर लिया है और फिर से धोनी टीम के कप्तान बन गए हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है की फ्रेंचाइजी अगले साल ऋतुराज गायकवाड को टीम में मौका देना नहीं चाहेगी और अब बदलाव का प्लान मूड बना चुकी है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।