पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि मुकाबले के पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया हैं। और साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली हैं। इसके बाद बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में बांग्लादेश के खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में टेस्ट मैच में हार मिली है। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले हुए थे। इसमें पाकिस्तान ने 12 में जीत हासिल की थी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।
बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत
आपको बता दें कि बांग्लादेश के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 30 रनों का लक्ष्य था। ऐसे में टीम ने ये मुकाबला 6.4 ओवर में अपने नाम कर लिया। जाकिर हसन ने चौका मारकर बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक जीत दिलाई। बांग्लादेश की जीत के बाद उनके सलामी बल्लेबाजों ने मैदान पर जश्न मनाया। हालांकि उनका जश्न काफी ज्यादा उत्साह से भरा हुआ नहीं था। दोनों सलामी बल्लेबाज ने जीत के दिलाने के बाद एक दूसरे को गले लगाया।
ड्रेसिंग रूम में मना जश्न
बता दें, मैच के खत्म होने से पहले बांग्लादेश से सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की बालकनी में आ गए थे। वहां सभी विनिंग मोमेंट के इंताजर में थे। जीत का चौका लगते ही सभी अपनी सीट से खड़े होकर जश्न मनाने लगे और फिर एक-दूसरे को गले लगाया।
पहली पारी को पाकिस्तान ने 448 का स्कोर बनाकर घोषित कर दिया था। उसे लगा कि बांग्लादेश को हराने के लिए यह स्कोर काफी है। लेकिन बांग्लादेश ने 565 रन ठोक दिए। दूसरी पारी में पाकिस्तान की बैटिंग फेल रही और उनकी पारी सिर्फ 146 रनों पर ही सिमट गई। गौरतलब है कि आखिरी 9 घरेलू टेस्ट में पाकिस्तान एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाया है। टीम को इसमें से 4 में हार मिली है जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।