Champions ODI Cup 2024: पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप का आगाज आज से, जानिए इससे जुड़ी सारी डिटेल्स!

इस घरेलू टूर्नामेंट में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसे पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Cricket

पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप का हुआ आगाज

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Pakistan New Domestic Cricket: आज (12 सितंबर) से पाकिस्तान में एक नई घरेलू वनडे टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है, जिसे ‘चैंपियंस वनडे कप’ नाम दिया गया है। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसे पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। 29 सितंबर को समाप्त होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल पांच (डॉल्फिन, लायंस, स्टैलियन्स, पैंथर्स और वोल्व्स) टीमें हिस्सा ले रही हैं।

आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके लीग स्टेज में कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि नॉकआउट स्टेज को मिलाकर कुल 14 मैच खेले जाने हैं। ये सभी मुकाबले फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में आयोजित होंगे।

शेड्यूल के मुताबिक, लीग स्टेज के बाद प्वॉइंट्स टेबल की टॉप दो टीमें क्वालीफायर-1 में खेलेंगी, जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर 1 में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसमें जो जीतेगा वह एलिमिनेटर 2 में क्वालीफायर-1 की हारने वाली टीम से भिड़ेगी। वहीं फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा।

कहां और कैसे देखें ये टूर्नामेंट?

बता दें कि पाकिस्तान के इस घरेलू टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में नहीं होगी। क्योंकि भारत में किसी चैनल ने इसके ब्रॉ़डकास्टिंग राईट्स नहीं खरीदे हैं। ऐसे में भारत में आपको वेबसाइट पर स्कोरकार्ड देखकर काम चलाना पड़ेगा। लेकिन पाकिस्तान की बात करें तो दर्शक इसे ‘ए स्पोर्ट्स एचडी’, ‘जीईओ सुपर’ और ‘पीटीवी स्पोर्ट्स’ पर देख सकते हैं। वहीं विदेशों में विल्लो एचडी पर इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

सभी 5 टीमों का स्क्वॉड (All Five Teams Squad)

डॉल्फिन की स्क्वॉड में सऊद शकील (कप्तान), आफताब इब्राहिम, आसिफ अली, अवैस अली, फहीम अशरफ, काशिफ अली, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद अखलाक, मुहम्मद गाजी गोरी, मुहम्मद रियाजुल्लाह , नोमान अली, कासिम अकरम, समीन गुल, सरफराज अहमद, साहिबजादा फरहान, सुफियान मोकिम, उमर अमीन और उस्मान कादिर हैं।

लायंस की स्क्वॉड में शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आमिर जमाल, आमेर यामीन, फैसल अकरम, हसन नवाज, हुनैन शाह, इमाम-उल-हक, इमरान बट, खुशदिल शाह, मोहम्मद असगर, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद ताहा, ओमैर बिन यूसुफ, रोहेल नजीर, शहाब खान, शेरून सिराज, सिराजुद्दी और वकार हुसैन हैं।

पैंथर्स की स्क्वॉड में शादाब खान (कप्तान), अब्दुल वाहिद बंगलजई, अहमद बशीर, अली असफंद, अली रजा, अमद बट, अराफात मिन्हास, अजान अवैस, हैदर अली, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद उमर, मोहम्मद जीशान, मुबासिर खान, रेहान अफरीदी, रिजवान महमूद, सईम अयूब, उमर सिद्दीक, उसामा मीर, उस्मान खान और उस्मान सलाहुद्दीन हैं।

स्टैलियन्स की स्क्वॉड में मोहम्मद हारिस (कप्तान), अबरार अहमद, आदिल अमीन, आजम खान, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हुसैन तलत, जहांदाद खान, जुनैद अली, माज अहमद सदाकत, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अली, मोहम्मद अमीर खान, साद खान, शमील हुसैन, शान मसूद, तैयब ताहिर, उबैद शाह, यासिर खान और जमान खान हैं।

वोल्व्स की स्क्वॉड में मोहम्मद रिजवान (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल समद, आकिफ जावेद, अली उस्मान, बिलावल भट्टी, हसीबुल्लाह, इफ्तिखार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद इमरान जूनियर, मोहम्मद सरवर अफरीदी, मुहम्मद इमरान, नसीम शाह, निसार अहमद, सलमान अली आगा और शाहनवाज दहानी हैं।


READ MORE HERE :

Team India Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हुए सरफराज खान ? इन खिलाड़ियों को मिली अंतिम 11 में जगह

Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान

जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!

‘कोल्डप्ले हर हफ्ते नंबर 1 नहीं बन सकता’, श्रीलंका से मिली हार के बाद Joe Root ने इंग्लैंड का किया बचाव! 

#Pakistan Cricket #Pakistan Cricket Board
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe