Fans Trolled Mohammed Shami For Skip Ramadan Fast: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक चल रहा है। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए।
Mohammed Shami की जहां एक तरफ उनकी शानदार गेंदबाजी की तारीफ हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर कई ट्रोल्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोल्स ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि शमी ने रमजान का रोजा नहीं रखा और उनकी तुलना हाशिम अमला से कर रहे हैं, जिन्होंने मैच के दौरान रमजान का रोजा रखा था।
ट्रोल्स ने किया Mohammed Shami को ट्रोल
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स हैं जो मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "तुम कैसे मुसलमान हो? अगर रोजा नहीं रख रहे तो कम से कम रमजान की इज्जत तो करो।"
वहीं दुसरे यूजर ने लिखा, "हाशिम अमला की शानदार पारी से सीखें, जब उन्होंने रमजान के दौरान रोजा रखते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। मोहम्मद शमी की क्रिकेटिंग दुनिया में अमला की मेहनत, अनुशासन और विश्वास से प्रेरणा लें।"
What kind of Muslim you are Mohammad Shami ,if you are not fasting at-least respect Ramdan.🥲💔 pic.twitter.com/b9XLMtZPFS
— Abubakar Khan (@abubakarmemer) March 4, 2025
Take a cue from Hashim Amla's remarkable inning, where he played this incredible knock while fasting during Ramadan. In the cricketing world of Mohammad Shami, aspire to emulate Amla's perseverance, discipline, and faith. pic.twitter.com/g8R7JG8bcc
— Kaaaaw (@iabrarsaleem) March 4, 2025
Lagta Hai Ramdan ka Roza Nahi Rakha Shami Bhau Ne #INDvsAUS pic.twitter.com/BvWi3Ax5Nv
— आदेश 🚩 (@ADfanatic_) March 4, 2025
फैंस ने किया शमी का सपोर्ट
HUGE RESPECT: When love for the nation is far greater than the celebration of Ramzan.#INDvsAUS pic.twitter.com/fQ1SoG1IUF
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) March 4, 2025
Religious people are trolling Mohammed Shami for not observing fast. Are these people born idiots or does religion make them idiots?
— A.☭ (@acharjee_roy) March 4, 2025
He is playing for his country, doing his duty but his not observing fast during Ramadan is hurting the people of his community!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी के विकेट
मोहम्मद शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शमी ने अब तक 4 पारियों में 19.87 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। वरुण चक्रवर्ती 7 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी? BCCI ने खोला राज
ट्रेविस हेड के विकेट पर झूम उठीं कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा, रिएक्शन हो रहा है वायरल
Matt Henry ने भारत के खिलाफ खोला ऐतिहासिक पंजा... IND vs NZ मैच में बनाए 3 अहम रिकॉर्ड
Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो