CT 2025 IND vs AUS Where to Watch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। ग्रुप ए में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ पहले नंबर पर थी, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी।
ऐसे में फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि वह IND vs AUSके बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला कहां देख सकते हैं और दुबई में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
कब और कहां देखें IND vs AUS सेमीफाइनल?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले IND vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच का टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा, जबकि पहली गेंद 2:30 बजे फेंकी जाएगी।
यह मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18 1 पर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जिओहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
वनडे हो या चैंपियंस ट्रॉफी, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 57 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं। इनमें से 10 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 1 मैच और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं। इस टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मैच रद्द भी हुआ है।
दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे आंकड़े
भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 8 मैच जीते हैं और एक मैच टाई रहा। ऑस्ट्रेलिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और 4 मैचों में जीत हासिल की।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
- भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
- ऑस्ट्रेलिया की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली
Read More Here:
Matt Henry ने भारत के खिलाफ खोला ऐतिहासिक पंजा... IND vs NZ मैच में बनाए 3 अहम रिकॉर्ड
Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो