Why Umpire Warned Shubman Gill During IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक साबित हो रहा है। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ट्रेविस हेड के आउट होने से मैच का रोमांच और बढ़ गया। जिनका कैच Shubman Gill ने लिया। लेकिन कैच लेने के बाद अंपायर ने गिल को चेतावनी दी। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
अंपायर ने Shubman Gill को क्यों दी चेतावनी?
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अनुसार, किसी भी कैच को वैध तभी माना जाता है जब खिलाड़ी के पास गेंद और अपने शरीर की पूरी तरह से नियंत्रण हो।
नियम के अनुसार, "कैच पकड़ने की प्रक्रिया तब शुरू होती है जब गेंद पहली बार किसी फील्डर के शरीर से टकराती है और तब खत्म होती है जब फील्डर गेंद और अपने शरीर की मूवमेंट पर पूरा नियंत्रण पा लेता है। हालांकि, कैच को पकड़कर कितनी देर तक रखना जरूरी है, इसका कोई तय समय नहीं है।"
Umpire telling Shubman Gill to hang on the catch for more time and be in complete control. pic.twitter.com/rh3C3QdZka
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए हेड
भारत की ओर से 9वां ओवर वरुण चक्रवर्ती करने आए। चक्रवर्ती ने 8.2वें ओवर में ट्रेविस हेड को गेंद डाली। राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए वरुण ने हेड को आगे बढ़कर शॉट खेलने पर मजबूर किया। गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और लॉन्ग ऑफ पर खड़े Shubman Gill ने शानदार कैच लपका।
ऑस्ट्रेलिया 264 रन पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। भारतीय गेंदबाजी के पहले पावर प्ले में भारतीय गेंदबाजों ने 2 विकेट लिए। दूसरे और तीसरे पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने चार-चार विकेट गंवाए। मोहम्मद शमी ने अपने स्पेल में 4.80 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी? BCCI ने खोला राज
ट्रेविस हेड के विकेट पर झूम उठीं कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा, रिएक्शन हो रहा है वायरल
Matt Henry ने भारत के खिलाफ खोला ऐतिहासिक पंजा... IND vs NZ मैच में बनाए 3 अहम रिकॉर्ड
Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो