Champions Trophy 2025 Afghanistan Team Mohammad Nabi Announces Retirement: अफगानिस्तान के दिग्गज और सबसे अनुभवी क्रिकेटर मोहम्मद नबी पाकिस्तान में होने वाली आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। नबी को अफगानिस्तान के सच्चे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और उन्होंने 2009 में देश के पहले मैच के दौरान डेब्यू किया था और स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया था। दरअसल मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) टेस्ट और टी20 में अफगानिस्तान की पहली टीमों का भी हिस्सा रहे हैं और 2013-15 तक उनके कप्तान भी रहे हैं। खराब फॉर्म के कारण पद छोड़ने का फैसला करने वाले 39 वर्षीय खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं और पिछले 3 वनडे विश्व कप में खेल चुके हैं।
Champions Trophy 2025 Afghanistan Team Mohammad Nabi Announces Retirement
आपको बताते चलें कि क्रिकबज से बात करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने पुष्टि की कि मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने बोर्ड को बताया है कि वह पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहते हैं। खान ने कहा कि एसीबी ने नबी के फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद है कि ऑलराउंडर अपना टी20 करियर जारी रखेंगे।
नसीब ने इस दौरान क्रिकबज से कहा, "हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। उन्होंने कुछ महीने पहले मुझसे कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मुझे लगता है कि उनसे अपना टी20 करियर जारी रखने की उम्मीद है और अभी तक यही योजना है।"
गौरतलब है कि मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने अब तक खेले गए 165 मैचों में 2 शतक और 17 अर्द्धशतकों के साथ 3549 रन बनाए हैं। नबी ने इस दौरान 171 विकेट भी लिए हैं, जिसमें एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। नबी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। नबी ने शानदार पारी खेलते हुए 82 रन बनाए और अपनी टीम के लिए प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया, जिसका बचाव अल्लाह ग़ज़नफ़र के शानदार छह विकेटों की बदौलत सफलतापूर्वक किया गया। ऑलराउंडर ने बांग्लादेश के कप्तान नजीमुल शंटो का विकेट भी लिया, जो खेल में निर्णायक मोड़ साबित हुआ।
READ MORE HERE :
आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण
Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’