दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 2025 में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और एनरिच नॉर्खिया की वापसी हुई है। यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में नजर आएंगे और टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

लुंगी एनगिडी: अक्टूबर 2024 में खेला था आखिरी वनडे

लुंगी एनगिडी ने अक्टूबर 2024 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उसके बाद वह चोट और फिटनेस समस्याओं के कारण टीम से बाहर रहे। एनगिडी अपनी सटीक लाइन और लेंथ और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी वापसी से टीम को नई ऊर्जा मिलेगी।

एनरिच नॉर्खिया: सितंबर 2023 के बाद पहली बार वनडे में वापसी

एनरिच नॉर्खिया ने सितंबर 2023 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। वह भी चोटों से जूझते रहे और लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। नॉर्खिया अपनी तेज रफ्तार और आक्रामक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी मौजूदगी से टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण और खतरनाक हो जाएगा।

तेज गेंदबाजी विभाग होगा मजबूत

लुंगी एनगिडी और एनरिच नॉर्खिया की वापसी से दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाजी विभाग बेहद मजबूत नजर आ रहा है। ये दोनों गेंदबाज नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं और मध्य ओवरों में भी विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में इन दो अनुभवी तेज गेंदबाजों की वापसी टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है।

Read More Here:

Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

Jasprit Bumrah Injury Update: बुमराह के नहीं होने से भारत को Champions Trophy में होगा कितना नुकसान? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG: Gautam Gambhir पर लगे थे पॉलिटिक्स करने के आरोप, फिर भी इंग्लैंड टी20 सीरीज में दिया अपने खास चेले को मौका

418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।