Champions Trophy 2025 Controversy के बीच पीसीबी प्रमुख Mohsin Naqvi ने लिया ये बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025 Controversy PCB Chairman Mohsin Naqvi met Emirates Cricket Board Head Mubashir Usmani in Dubai: पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर मामले के बीच अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर उस्मानी से....

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Champions Trophy 2025 Controversy PCB Chairman Mohsin Naqvi met Emirates Cricket Board Head Mubashir Usmani in Dubai

Champions Trophy 2025 Controversy PCB Chairman Mohsin Naqvi met Emirates Cricket Board Head Mubashir Usmani in Dubai

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Champions Trophy 2025 Controversy PCB Chairman Mohsin Naqvi met Mubashir Usmani: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार-विमर्श के बीच दुबई में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर उस्मानी से मुलाकात की। दरअसल बैठक के बारे में पीसीबी के एक बयान के अनुसार मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने उस्मानी से कहा कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है और इसकी सभी तैयारियां तय समय पर चल रही हैं।

Champions Trophy 2025 Controversy PCB Chairman Mohsin Naqvi met Emirates Cricket Board Head Mubashir Usmani in Dubai

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूत्रों के मुताबिक मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में स्थिति स्थिर है और इस मेगा इवेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों में निर्माण कार्य भी तय समय पर चल रहा है और पाकिस्तान के लोग देश में सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। बीते शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान से कहा है कि या तो वह अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए 'हाइब्रिड' मॉडल को स्वीकार करे या फिर इस आयोजन से बाहर होने के लिए तैयार रहे, क्योंकि पीसीबी के अड़ियल रुख के कारण इसके कार्यकारी बोर्ड की बैठक अनिर्णायक रही।

गौरतलब है कि दुबई में आपातकालीन बैठक का उद्देश्य अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले आयोजन के कार्यक्रम पर चर्चा करना था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत के वहां जाने से इनकार करने के बावजूद पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर 'हाइब्रिड' मॉडल को अस्वीकार करने के बाद आम सहमति नहीं बन सकी। यह समझा जाता है कि आईसीसी बोर्ड के अधिकांश सदस्य पाकिस्तान की स्थिति के प्रति सहानुभूति रखते थे, लेकिन फिर भी नकवी को मौजूदा उलझन के लिए एकमात्र "संभावित समाधान" के रूप में 'हाइब्रिड' मॉडल को स्वीकार करने की सलाह दी गई। यदि 'हाइब्रिड' मॉडल अपनाया जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी के भारत के हिस्से के मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जाएंगे।

 

 

READ MORE HERE

 

India vs Prime Minister 11: के खिलाफ अभ्यास मैच में बारिश ने डाला खलल, मुकाबला शुरू होने में हुई देरी

England Cricket Board ने अपने खिलाड़ियों पर PSL सहित अन्य लीग में खेलने से लगाया प्रतिबंध, सिर्फ IPL में खेलते हुए आएंगें नजर

'वो बुमराह से बेहतर हैं...' भारत के पूर्व बल्लेबाज ने Arshdeep Singh को बताया जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज

India vs Prime Minister 11: बारिश की वजह से नहीं हो सका पहले दिन का मुकाबला, दूसरे दिन 50 ओवर का होगा मैच

Latest Stories