IND vs NZ Final Why Kane Williamson Not Come to Field: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) बल्लेबाजी करने के बाद फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए। जिसके चलते सभी क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल उठा कि आखिर विलियमसन बल्लेबाजी करने के बाद भी फील्डिंग करने क्यों नहीं आए।

फील्डिंग करने क्यों नहीं आए Kane Williamson?

न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) चोटिल हो गए हैं और दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को मैदान में उतारा गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, "केन विलियमसन को बैटिंग के दौरान क्वाड स्ट्रेन (जांघ की मांसपेशी में खिंचाव) हो गया, जिसके चलते वह फील्डिंग नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह मार्क चैपमैन टीम के लिए मैदान संभालेंगे।"

टूर्नामेंट में शानदार रहा विलियमसन का प्रदर्शन

केन विलियमसन ने इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैच खेले। इन 5 मैचों में उन्होंने 40.00 की औसत से 200 रन बनाए। जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। लेकिन इस टूर्नामेंट के फाइनल में विलियमसन का बल्ला नहीं चला। फाइनल में विलियमसन 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए।

फाइनल में न्यूजीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। लेकिन ओपनर का विकेट गिरने के बाद टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5.02 के रन रेट से 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए और भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य दिया।

Read More Here:

IND vs NZ Final: रोहित शर्मा के नाम अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगातार 12वां टॉस हारे भारतीय कप्तान; देखें लिस्ट में और कौन-कौन शामिल

मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2025 से पहले आया रिप्लेसमेंट

भारत ने जीता Champions Trophy 2025 का खिताब तो कितनी मिलेगी प्राइज मनी? फाइनल हारने वाली टीम को कितना मिलेगा पैसा

Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो