अगले साल फरवरी और मार्च में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार को आईसीसी ने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुकाबले तटस्थ स्थल (न्यूट्रल वेन्यू) पर खेले जाएंगे। इसका मतलब यह है कि दोनों टीमें किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी। यह व्यवस्था 2024 से 2027 तक लागू रहेगी, जिससे यह तय हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर आधारित होगा।

किन टूर्नामेंट्स में लागू होगा यह नियम?

आईसीसी ने बताया कि 2024-2027 के बीच होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। यह नियम इन प्रमुख टूर्नामेंट्स पर लागू होगा:

1. 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (मेजबानी: भारत)

2. 2026 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (मेजबानी: भारत और श्रीलंका)

3. 2028 महिला टी20 वर्ल्ड कप (मेजबानी: पाकिस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2028 महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी सौंपी गई है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मुकाबले यहां भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे।

जल्द होगी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की घोषणा

हालांकि, आईसीसी ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है। लेकिन जल्द ही इसके शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के मैच दुबई में आयोजित हो सकते हैं। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

READ MORE HERE :

भारत के कोहिनूर R Ashwin ने लिया संन्यास, जानिए संन्यास की घोषणा के वक्त दिग्गज ने क्या कहा?

R Ashwin के संन्यास के पीछे की कहानी को लेकर Rohit Sharma ने किया ये बड़ा खुलासा!

IND vs AUS 3rd Test Match: बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ गाबा टेस्ट मैच, देखें तीसरे मैच की पूरी हाइलाइट्स

IND vs AUS 3rd Test Match: गाबा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, बारिश ने धोया दोनों टीमों का जीत का सपना