Suresh Raina Reaction on Glenn Phillips Catch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को खेला जा रहा है। यह मैच इस टूर्नामेंट का 12वां मैच है। जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड के फील्डरों ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इस मैच में ग्लेन फिलिप्स के कैच ने सभी को हैरान कर दिया।
Glenn Phillips का हैरतअंगेज कैच
Glenn Phillips ने विराट कोहली का ऐसा कैच पकड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया। फिलिप्स कोहली से 23 मीटर की दूरी पर खड़े थे और उन्होंने शॉट लगने के 0.62 सेकंड के अंदर ही कैच पकड़ लिया। इस कैच को देखकर ग्लेन फिलिप्स और खुद विराट कोहली भी हैरान रह गए। इसके अलावा कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने भी हैरान करने वाला रिएक्शन दिया।
रैना का हैरान करने वाला रिएक्शन
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने Glenn Phillips की फील्डिंग की तारीफ की। उन्होंने कहा, "कीवी उड़ सकते हैं। फिलिप्स एक बेहतरीन फील्डर हैं। न्यूजीलैंड को बहुत बड़ा विकेट मिला।" इसके बाद आकाश चोपड़ा ने कहा, "यह इस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच है।" यह प्रतिक्रिया मैच में कमेंट्री के दौरान आई।
The reaction of Suresh Raina on Glenn Phillips' stunner. 🫡pic.twitter.com/nxiLUr9QFx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2025
सुपरमैन बनकर फिलिप्स ने कोहली का लपका कैच
5.1 ओवर में भारत के स्कोर बोर्ड पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भारत का तिसरा विकेट 6.4 ओवर में विराट कोहली के रूप में गिरा. मैट हेनरी की गेंद पर कोहली आउट हुए.
विराट कोहली ने शॉर्ट और वाइड गेंद को जोरदार शॉट लगाया, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा कैच लपका कि हर कोई हैरान रह गया। किसी और फील्डर के लिए ये चौका होता, लेकिन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़ा। गेंद उनके पीछे जा रही थी, लेकिन उन्होंने खुद को लगभग हवा में सीधा रखकर इसे लपक लिया।
Read More Here:
Vidarbha Vs Kerala: विदर्भ बना तीसरी बार रणजी चैंपियन, केरल के खिलाफ ड्रॉ कर खिताब किया अपने नाम
IND vs NZ: जब आखिरी बार ICC टूर्नामेंट में भिड़े थे भारत और न्यूजीलैंड, जानें किसने मारी थी बाजी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।