‘हम जा रहे हैं, तो तुम्हें भी आना...’ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहे भारत को Hasan Ali ने दिया फालतू का ज्ञान!

Champions Trophy 2025 IND vs PAK Hasan Ali: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आने को लेकर पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने बेतुका बयान दिया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Champions Trophy 2025 IND vs PAK Hasan Ali Team India visit Pakistan

Champions Trophy 2025 IND vs PAK Hasan Ali Team India visit Pakistan

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Champions Trophy 2025 IND vs PAK Hasan Ali: भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर न जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने कहा कि अगर आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाता है, तो इसे तय योजना के अनुसार आयोजित किया जाना चाहिए, भले ही भारत इसमें भाग न लें।

दरअसल पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 2025 सीजन की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जो आठ टीमों का टूर्नामेंट है। जो 19 फरवरी 2025 को कराची में शुरू होने वाला है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 9 मार्च को फाइनल मैच तय किया गया है। टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी के लिए पाकिस्तान में तीन स्थानों को चुना गया है। लेकिन भारत का अभी तक पाकिस्तान में जाना तय नहीं हुआ है, जिससे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी आपत्ति होने लगी है।

Champions Trophy 2025 IND vs PAK Hasan Ali STATEMENT

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हसन अली (Hasan Ali) ने समा टीवी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "अगर हम खेलने के लिए भारत जा रहे हैं, तो उन्हें भी पाकिस्तान आना चाहिए। कई लोगों ने अनगिनत बार कहा है कि खेलों को राजनीति से दूर रहना चाहिए। लेकिन अगर आप इसे दूसरे नज़रिए से देखें, तो कई भारतीय खिलाड़ियों ने साक्षात्कारों में कहा है कि वे पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं। इसलिए इसका मतलब यह नहीं है कि टीम नहीं आना चाहती। वे निश्चित रूप से आना चाहते हैं। लेकिन जाहिर है उनके पास विचार करने के लिए अपनी नीतियां, देश और बोर्ड हैं।"

हसन अली (Hasan Ali) ने अपने बयान को जारी रखते हुए आगे कहा, “जैसा कि हमारे (पीसीबी) अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होने वाली है, तो यह पाकिस्तान में ही होगी। अगर भारत नहीं आना चाहता है, तो हम उनके बिना खेलेंगे। क्रिकेट पाकिस्तान में खेला जाना चाहिए और अगर भारत भाग नहीं लेना चाहता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि क्रिकेट खत्म हो गया है। भारत के अलावा कई अन्य टीमें भी हैं।”

 

 

READ MORE HERE :

मार्क वुड की 156 kpmh वाली गेंद का सामना कर Kavem Hodge ने कहा ‘मेरे भी बीवी बच्चे हैं...’

Dinesh Karthik ने इन खिलाड़ियों के नाम पर लगाई मुहर, जो कर सकते हैं विराट-रोहित की भरपाई!

आईपीएल 2025 में KL Rahul लखनऊ छोड़ आरसीबी के बनेंगे कप्तान! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित टीम पर भड़के Harbhajan Singh, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

#PAKISTAN #Hasan Ali
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe