CT 2025 Sachin Tendulkar Praises Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। क्रिकेट फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारत इस मैच को जीतने में कामयाब रहा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया। जिसके बाद भारतीय टीम को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। जिन्होंने पूरी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।
टीम इंडिया से गदगद हुए तेंदुलकर
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय टीम की तारिफ की है. उन्होंने लिखा, "मोस्ट अवेटेड मुकाबले का शानदार अंत! एकदम नॉकआउट मुकाबला!"
इसके बाद सचिन ने टीम के खिलाड़ियों को मेनशन करते हुए उनकी तारीफ भी की. उन्होंने लिखा, "विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, और शुभमन गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी, और खासतौर पर कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी!"
A perfect ending to the most awaited match. A real knockout!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 23, 2025
Team India 🇮🇳👌🏏
Superb knocks by @imVkohli, @ShreyasIyer15, and @ShubmanGill, and wonderful bowling by our bowlers especially @imkuldeep18 and @hardikpandya7!#INDvsPAK
भारतीय टीम ने दिखाया शानदार खेल
पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को 41.4 ओवर में 241 रन पर ढेर कर दिया। इसमें हार्दिक पांड्या ने 3.87 की इकॉनमी से 2 विकेट और कुलदीप यादव ने 4.44 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए।
जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी की शुरुआत की। शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 46 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन और विराट कोहली ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। भारत यह मैच 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीतने में सफल रहा।