Sunil Gavaskar on Virat Kohli Century: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला गया। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जो इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला था। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर वापसी की। इस शतक के साथ ही कोहली ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। अब भारतीय टीम के पूर्व और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।

गावस्कर ने की Virat Kohli की जमकर तारीफ

सुनील गावस्कर ने Virat Kohli की जमकर तारीफ की और कहा कि यह शतक सिर्फ व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए नहीं, बल्कि टीम इंडिया की जीत के लिए था। गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, "आप विराट कोहली को देखिए, वह सिर्फ टीम की जीत के बारे में सोच रहे थे। जब अक्षर पटेल क्रीज पर आए, तो उन्होंने कोहली को स्ट्राइक दी, क्योंकि शतक का मौका रोज नहीं मिलता। विराट ने इस पारी में जबरदस्त मेहनत की और वह इस शतक के हकदार थे।"

कोहली ने रचा इतिहास

पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी के दौरान Virat Kohli ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

Virat Kohli ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है। इससे पहले, किसी भी अन्य खिलाड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट में एक ही अपोनेंट के खिलाफ तीन से अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं जीता है।

आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के आंकड़े

  • 78 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2012
  • 32 रन*, टी20 वर्ल्ड कप 2014
  • 107 रन, आईसीसी वर्ल्ड कप 2015
  • 55 रन*, टी20 वर्ल्ड कप 2016
  • 81 रन, चैंपियंस ट्रॉफी 2017
  • 77 रन*, आईसीसी वर्ल्ड कप 2019
  • 57 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2021
  • 82 रन*, टी20 वर्ल्ड कप 2022
  • 100 रन*, आईसीसी वर्ल्ड कप 2025

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।