CT 2025 IND vs PAK Varanasi Havan Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 23 फरवरी बेहद खास है. जहां इस दिन टूर्नामेंट का पांचवां मैच खेला जा रहा है। जिसमें दुनिया की सबसे कड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी, क्योंकि ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमें जीत की तैयारियों में जुटी हुई हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि इस मैच में खिलाड़ियों की तैयारी से ज्यादा फैंस भी अपनी टीम की जीत के लिए दुवाएं और हवन कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वाराणसी से सामने आया है।
फैंस ने वाराणसी में किया विशेष हवन
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले को लेकर फैंस की धड़कनें भी तेज हैं। दोनों टीमों के फैंस अपनी टीम की जीत के लिए दुवाएं और हवन कर रहे हैं। वाराणसी के फैंस ने भी भारत की जीत के लिए विशेष हवन किया। जिसमें टीम इंडिया के फैंस के साथ-साथ बच्चे भी मौजूद थे, जो विराट कोहली के लिए नारे लगा रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Cricket fans in Varanasi perform havan for Team India's victory as they face Pakistan today in the #ICCChampionsTrophy.#INDvsPAK pic.twitter.com/Of1XdM7b7A
— ANI (@ANI) February 23, 2025
भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी हेड टू हेड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें पांच बार आमने-सामने हुई हैं। इन मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 2 मैच जीते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत बनाम पाकिस्तान सक्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, उस्मान खान, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह।
Read More Here:
स्टार खिलाड़ियों के बिना कैसी है Australia की प्लेइंग 11, अफगानिस्तान के लिए आसान होगा मैच!
Watch: IND vs PAK में बरसने को तैयार Virat Kohli..., Team India से पहले पहुंचे स्पेशल प्रैक्टिस में
Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड
चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!