CT 2025 IND vs PAK Virender Sehwag on Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मोस्ट हाई-वोल्टेज मैच 23 फरवरी को खेला गया। यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच था। जो दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसे जीतकर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल की हार का बदला पाकिस्तान से लेने में सफल रहा। इस मैच में विराट कोहली ने भी अपनी शतकीय पारी से मैच को और भी खास बना दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कोहली की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की।

कोहली की शतकीय पारी से गदगद हुए सहवाग

विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ शतक ने उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही कई क्रिकेटरों ने उनके शतक की तारीफ की। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी है। सहवाग ने क्रिकबज के शो में कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि एक ही दिल है और आप कितनी बार जीतोगे।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "कोहली किंग इज बैक। इससे ज्यादा और क्या कहूं मैं! कितनी तारीफें कर लेंगे हम? इतने सालों से तारीफ करते आ रहे हैं। आज 51वां शतक बना दिया वनडे क्रिकेट में। एक बार फिर दिल जीत लिया। एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे, कोहली जी!"

इसके बाद उन्होंने कहा, "आज तो लय में भी बहुत तगड़े थे। अगर आज देखें, तो पहली 20 गेंदों में 22 रन बनाए, जोकि आमतौर पर उनकी शुरुआत धीमी होती है और फिर वे तेजी से रन बनाते हैं। कितनी तारीफें करें हम! हमारे पास लफ्ज भी खत्म हो जाते हैं। इन जैसा खिलाड़ी शायद ही वनडे क्रिकेट में दोबारा आए।"

2023 के बाद आया कोहली के बल्ले से शतक

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 90.09 की स्ट्राइक रेट से 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। जिसमें 7 चौके शामिल थे। वनडे में विराट कोहली का यह शतक 7 वनडे मैचों के बाद आया है। आखिरी बार उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।

Read More Here:

IND vs PAK: ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की बैटिंग ऑर्डर, भाारतीय गेंदबाजों ने लिए खटा-खट विकेट

Watch: IND vs PAK में बरसने को तैयार Virat Kohli..., Team India से पहले पहुंचे स्पेशल प्रैक्टिस में

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड

चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!