CT 2025 IND vs PAK Fakhar Zaman Injured: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से शुरू हो चुकी है. इसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड इसे जीतने में सफल रहा। पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान का अगला मैच भारत से है। जो पाक टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है। इससे पहले ही पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ी परेशानी सामने आ गई है। दरअसल, उनके स्टार ओपनर फखर जमां चोटिल हो गए हैं।

भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे फखर जमां

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज जमां जमां चोटिल होकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। रेवस्पोर्ट्ज रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई है और स्कैन रिपोर्ट में चोट की पुष्टि हो चुकी है। इस वजह से वह भारत के खिलाफ अहम मैच के लिए दुबई नहीं जा पाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हुए फखर

फखर जमां को यह चोट न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान लगी थी। जब उन्होंने बाउंड्री पर गेंद रोकने की कोशिश की, तो उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। मैदान पर टीम फिजियो ने तुरंत उनकी जांच की और कुछ देर बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा।

इमाम-उल-हक होंगे टीम में शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक को टीम में शामिल किया है। इमाम-उल-हक लंबे समय के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने आखिरी मैच 27 अक्टूबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वह मैच वर्ल्ड कप 2023 का ग्रुप स्टेज मैच था।

Read More Here:
कोई मुकाबला नहीं..., IND vs BAN मैच से पहले Yuvraj Singh ने इस क्रिकेटर को बताया 'इस दौर का सुपरस्टार'

क्रिकेट विशेषज्ञों ने ICC Champions Trophy 2025 में बड़े प्रदर्शन की भविष्यवाणी की, जानिये इधर

Champions Trophy 2025: कराची एयर शो के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को चौंकाया, देखें वीडियो

Ricky Ponting ने बांग्लादेश के खिलाफ Champions Trophy 2025 के पहले मैच में अर्शदीप सिंह का समर्थन किया, कहा 'अर्शदीप को चुनूंगा...'