Champions Trophy 2025: भारत नहीं जाएगी पाकिस्तान, भारतीय सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पढ़े रिपोर्ट

Champions Trophy 2025: बीसीसीआई ने आईसीसी को जानकारी दी है की भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, भारतीय सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Champions Trophy PCB BCCI

Champions Trophy PCB BCCI

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को जानकारी दी है कि भारत की टीम 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का सुझाव दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान के तीन शहरों में होना है, लेकिन भारत की गैरमौजूदगी से आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को वैकल्पिक योजनाओं पर विचार करना पड़ सकता है। इनमें एक हाइब्रिड मॉडल भी है जिसमें कुछ मैच किसी दूसरे देश में कराए जा सकते हैं।

हालांकि, इस मॉडल को अपनाना आसान नहीं होगा। हाल ही में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने हाइब्रिड मॉडल को ठुकराते हुए कहा था कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी और पीसीबी ने ऐसी संभावनाओं के लिए पहले से तैयारी कर रखी है। पाकिस्तान के पास होने के कारण यूएई को वैकल्पिक स्थान के तौर पर प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि श्रीलंका भी विकल्प में है।

आईसीसी को बीसीसीआई के इस निर्णय की जानकारी इस हफ्ते मिली, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि यह जानकारी मौखिक रूप से दी गई या लिखित में। पीसीबी ने बीसीसीआई से किसी भी आपत्ति को लिखित में देने का आग्रह किया है ताकि वह इस पर पाकिस्तान सरकार से चर्चा कर सके।

PCB इस फैसले को मानने से कर सकती है इनकार

नक़वी का कहना है कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत जाकर बड़ा दिल दिखाया था, जबकि भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया था। भविष्य में पाकिस्तान का भारत दौरा भी सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें – अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका – हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में दो ग्रुप, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। 11 नवंबर को इस टूर्नामेंट के शुरू होने में 100 दिन बाकी रहेंगे, लेकिन शेड्यूल और टिकट की जानकारी अभी तक जारी नहीं हुई है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने 2023 वर्ल्ड कप सहित कई बार भारत में टूर्नामेंट खेले हैं। 2012-13 में एक छोटी सीरीज के बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।

READ MORE HERE:

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद Gautam Gambhir पर गिरेगी गाज! कोच के पद से BCCI कर सकती है छुट्टी

Sanju Samson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर MS Dhoni के कभी नहीं टूटने वाले रिकॉर्ड को तोड़ा

'मुझे पता ही नहीं ....' पहले टी20 मैच में जीत के बाद ये क्या बोल गए कप्तान Suryakumar Yadav, फैंस भी हुए हैरान

2025 में पिता बनेंगे KL Rahul, पत्नी Athiya Shetty ने अपनी प्रेग्नेंसी का किया ऐलान

Latest Stories