Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो रहा है। पाकिस्तान और भारत का कड़ा मुकाबला 23 फरवरी हो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस महा मुकाबले का इंतज़ार क्रिकेट फैंस दिल थाम के कर रहे हैं। वहीँ इसी बीच स्पोर्ट्स यारी ने पाकिस्तानी टीम के फैंस से बात चीत करी। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा!

विराट कोहली बन सकते हैं पाकिस्तान के लिए ख़तरा ?

जब उनसे पूछा गया की बाबर आज़म (Babar Azam) अब ओपनिंग कर रहे हैं और फखर जमान (Fakhar Zaman) भी वापस आ गए हैं. इन दोनों से आपकी क्या उम्मीदें हैं? तो फैंस ने जवाब दिया "दोनों अच्छा खेलेंगे।" फिर उनसे पूछा गया की पाकिस्तान और भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में कितने चांस हैं? इस पर उन्होंने कहा की "पाकिस्तान ज़रूर जीतेगा। रिजवान कप्तान होंगे।" स्पोर्ट्स यारी ने जब उनसे पूछा की विराट कोहली के बारे में बताइए, क्या वो पाकिस्तान के लिए ख़तरा बन सकते हैं? तो उन्होंने कहा, "नहीं, अभी नहीं।"

उनसे आगे पूछा गया की अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में वापस आते हैं, तो वो कितने ख़तरनाक हो सकते हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया की "वो ख़तरनाक हो सकते हैं लेकिन वो हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।"

जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी में मौजूदगी

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में स्कैन कराया है , जिसके परिणाम अगले 24 घंटों में आने की उम्मीद है। इन स्कैन के परिणाम ही आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनकी उपलब्धता तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम प्रबंधन भी बुमराह की फिटनेस स्थिति पर स्पष्टता का इंतजार कर रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीए में बुमराह के स्कैन और मेडिकल मूल्यांकन से उनके पुनर्वास के संबंध में अगली कार्रवाई तय होगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम गहन मूल्यांकन करने के लिए तैयार है और जल्द ही आधिकारिक अपडेट मिलने की उम्मीद है।

Read More Here:

Australia VS West Indies: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जून-जुलाई में आठ मैचों का कार्यक्रम तय, Test और T20 Series की अनुसूची हुई जारी

किन देशो के खिलाफ कैसी है Virat Kohli की वनडे औसत, देखें लिस्ट!

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की स्क्वाड से बीसीसीआई ने चुपचाप किया Jasprit Bumrah को बाहर, फिटनेस को लेकर संदेह बढ़ा

किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट!