Jasprit Bumrah ICC Awards 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेल को कई क्रिकेट लवर मिस कर रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हैं। लेकिन फिर भी बुमराह खबरों से दूर नहीं हैं। 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले जसप्रीत बुमराह पर आईसीसी अवॉर्ड्स की बरसात हुई। उन्हें आईसीसी की ओर से 4 अहम अवॉर्ड मिले हैं।
आईसीसी अवॉर्ड्स में Jasprit Bumrah का जलवा
Jasprit Bumrah को आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) और आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला। इसके अलावा, उन्हें आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और टी20 टीम ऑफ द ईयर में भी शामिल किया गया। आईसीसी ने सोशल मीडिया पर बुमराह की ट्रॉफी और कैप्स के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Jasprit Bumrah receives his #ICCAwards and Team Of The Year caps for a stellar 2024 🙌
— ICC (@ICC) February 23, 2025
ICC Men’s Cricketer Of The Year 🎖️
ICC Men’s Test Cricketer Of The Year 🎖️
ICC Men’s Test Team Of The Year 🧢
ICC Men’s T20I Team Of The Year 🧢 pic.twitter.com/WW5tz8hSFy
टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक प्रदर्शन
Jasprit Bumrah ने 2024 में 13 टेस्ट मैच खेले। इन 13 मैचों में उन्होंने 26 पारियों में गेंदबाजी की। जिसमें बुमराह ने 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए। उनका स्ट्राइक रेट 30.1 रहा। 71 विकेट के साथ बुमराह साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। साल 2024 में उन्होंने पांच बार 5 विकेट और चार बार 4 विकेट भी लिए।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी चमके बुमराह
सिर्फ टेस्ट ही नहीं, बल्कि Jasprit Bumrah ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए इस टूर्नामेंट में उन्होंने 15 विकेट लिए, वो भी 8.26 की औसत और 4.17 की इकोनॉमी के साथ। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दूसरा टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता और बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार मिला।
2024 टेस्ट में बुमराह के यादगार प्रदर्शन
- इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बुमराह ने 8 पारियों में 16.89 की औसत से 19 विकेट लिए।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 32 विकेट, इसी दौरान उन्होंने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा भी पार किया।
चोट से जूझ रहे हैं बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में बुमराह को पीठ में गंभीर चोट लगी, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। चोट के कारण बुमराह फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह तय है कि जब भी वह मैदान पर लौटेंगे, तो फिर से बल्लेबाजों के लिए खौफ बनेंगे।
बुमराह के इंटरनेशनल आंकड़े
Jasprit Bumrah ने अब तक 204 इंटरनेशनल मैचों में 443 विकेट लिए हैं। इनमें से बुमराह ने 45 टेस्ट मैचों में 19.40 की औसत से 205 विकेट लिए हैं। उन्होंने 89 वनडे मैचों में 23.55 की औसत से 149 विकेट लिए हैं। बुमराह ने अपने 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17.74 की औसत से 89 विकेट लिए हैं।
Read More Here:
Champions Trophy 2025 पर आतंकी साया? Pakistan में विदेशी मेहमानों पर मंडराया अपहरण का संकट!
Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड