Champions Trophy 2025 Javed Miandad on India Not Travelling to Pakistan: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान न भेजने के भारत सरकार के फैसले पर निराशा व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने आधिकारिक ईमेल के माध्यम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारत के फैसले के बारे में सूचित किया है और बोर्ड ने सरकार को जानकारी भेज दी है। दरअसल यह खबर कई पूर्व क्रिकेटरों को पसंद नहीं आई है, जिन्होंने इस मामले पर खुलकर अपनी निराशा व्यक्त की है। जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भारत सरकार के रुख को 'मजाक' करार दिया और कहा कि पाकिस्तान न केवल जीवित रह सकता है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के बिना समृद्ध भी हो सकता है।
Champions Trophy 2025 Javed Miandad on India Not Travelling to Pakistan
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने ने पीटीआई को बताया, “यह एक मज़ाक है कि ऐसा हो रहा है। भले ही हम भारत के साथ बिल्कुल भी न खेलें, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट न केवल जीवित रहेगा बल्कि समृद्ध भी होगा जैसा कि हमने अतीत में दिखाया है। मैं देखना चाहता हूँ कि जब पाकिस्तान और भारत के मैच नहीं होंगे तो आईसीसी इवेंट कैसे पैसे कमाते हैं।”
जब से पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबानी के अधिकार जीते हैं, तब से भारत की देश की यात्रा करने की इच्छा को लेकर व्यापक चिंताएँ थीं। उन्होंने पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी की थी, लेकिन भारत की पाकिस्तान की यात्रा करने की अनिच्छा के बाद उनके मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा की। भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था और मुंबई में हुए भयानक 26/11 आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध ख़तरे में पड़ गए थे।
गौरतलब है कि दोनों देशों ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी, जिसमें पाकिस्तान ने वनडे में 2-1 से जीत हासिल की थी और टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। तब से, दो क्रिकेट खेलने वाले देशों ने केवल बहुराष्ट्रीय आयोजनों में ही एक-दूसरे से मुकाबला किया है। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपने रुख के बारे में काफी मुखर रहे हैं और एशिया कप 2023 के दौरान इस्तेमाल किए गए ‘हाइब्रिड मॉडल’ के इस्तेमाल के खिलाफ हैं।
READ MORE HERE :
Rohit Sharma के साथ Gautam Gambhir के कैसे रिश्ते हैं? गंभीर ने दिया ये कमाल का जवाब!
‘हम उनपर सीधा आक्रमण करने को तैयार हैं...’ Gautam Gambhir ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी हुंकार
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को Gautam Gambhir ने दिया करारा जवाब, जानें टीम इंडिया के हेड कोच ने क्या कहा?