Michael Atherton and Nasser Hussain on Team India: ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन भारत के सभी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दबाव के बाद भारत के सभी मैच दुबई में हो रहे हैं। अब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है, जिसके बाद भारत का सेमीफाइनल मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेता है तो फाइनल मैच भी पाकिस्तान की जगह दुबई में ही खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में शेड्यूल होने के बाद इंग्लैंड के दो दिग्गज कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने भारत के 'दुबई एडवांटेज' पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दुबई शेड्यूल को लेकर टीम इंडिया पर बड़ा हमला भी बोला है। उन्होंने यह बातचीत स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर की।

Champions Trophy 2025 में भारत को मिल रहा खास फायदा?

Champions Trophy 2025 में बीसीसीआई के पाकिस्तान में नहीं खेलने और भारत के सभी मुकाबले दुबई में शेड्यूल किए जाने पर एथरटन ने कहा, "भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। उन्हें अलग-अलग शहरों या देशों की यात्रा नहीं करनी पड़ रही, जबकि बाकी टीमों को लगातार सफर करना पड़ रहा है।"

नासिर हुसैन ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि भारत ने पहले ही पिच को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम चुनी थी। उन्होंने कहा, "भारत ने दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादा स्पिनर्स को टीम में शामिल किया। जब टीम का चयन हुआ, तो सवाल उठे थे कि इतने स्पिनर्स क्यों लिए गए, लेकिन अब साफ है कि यह रणनीति कारगर साबित हुई।"

हुसैन ने की भारतीय टीम सेलेक्शन की सराहना

नासिर हुसैन ने आगे कहा, "अगर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उनके पास सिर्फ एक मुख्य स्पिनर होगा। पाकिस्तान ने भी अपने पिछले मैच में केवल एक स्पिनर खिलाया। लेकिन भारत के पास यह फायदा है कि उन्हें अलग-अलग पिचों के लिए टीम बदलने की जरूरत नहीं पड़ रही है।"

Champions Trophy 2025 में भारत के मुकाबले

  • 20 फरवरी 2025: भारत बनाम बांग्लादेश, भारत 6 विकेट से जीता
  • 20 फरवरी 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, भारत 6 विकेट से जीता
  • 02 मार्च 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड, (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)

Read More Here:

IND vs PAK: ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की बैटिंग ऑर्डर, भाारतीय गेंदबाजों ने लिए खटा-खट विकेट

Watch: IND vs PAK में बरसने को तैयार Virat Kohli..., Team India से पहले पहुंचे स्पेशल प्रैक्टिस में

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड

चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!