CT 2025 Mohammed Shami 200 ODI Wickets Record: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच 20 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को अपने काबू में रखा। इस मैच में भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
मोहम्मद शमी ने खोला अपना पंजा
मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार वापसी की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के भारत के पहले मैच में अपने स्पेल में 5.30 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए। शमी ने सौम्य सरकार और तंजीम हसन साकिब को जीरो रन पर पवेलियन भेजा। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज 5 रन, जाकिर अली 68 रन और तस्कीन अहमद 3 रन पर आउट किए।
सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट
- मोहम्मद शमी: 5126 गेंदें
- मिचेल स्टार्क: 5240 गेंदें
- सकलैन मुश्ताक: 5451 गेंदें
- ब्रेट ली: 5640 गेंदें
- ट्रेंट बोल्ट: 5783 गेंदें
- वकार यूनुस: 5883 गेंदें
वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
- मोहम्मद शमी: 60 विकेट
- जहीर खान: 59 विकेट
- जवागल श्रीनाथ: 47 विकेट
- रवीन्द्र जडेजा: 43 विकेट
सबसे कम वनडे मैचों में 200 विकेट
- मिचेल स्टार्क: 102 वनडे मैच
- मोहम्मद शमी/सकलैन मुश्ताक: 104 वनडे मैच
- ट्रेंट बोल्ट: 107 वनडे मैच
- ब्रेट ली: 112 वनडे मैच
- एलन डोनाल्ड: 117 वनडे मैच
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले गेंदबाज
- रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज 5/36 (द ओवल, 2013)
- मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश 5/53 (दुबई, 2025)
- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया 4/38 (ढाका, 1998)
- जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे 4/45 (कोलंबो आरपीएस, 2002)
Read More Here:
चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!