Will Young Century Innings: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में कराची के नेशनल स्टेडिमय में आमने-सामने हैं। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग करने का मौका दिया। टीम की शुरुआत काफी मिली-जुली रही। टीम ने पहला विकेट 39 रन पर, दूसरा 40 रन पर और फिर तीसरा 73 रन के स्कोर पर गंवाया। एक तरफ टीम के विकेट गिरते रहे और दूसरी तरफ विल यंग ने एक छोर संभालकर रखा।

न्यूजीलैंड ने शुरुआती तीन विकेट डेवोन कॉन्वे (10), केन विलियमसन (01) और डेरिल मिचेल (10) के रूप में गंवाए। यहां से लगा कि अब कीवी टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकेगी, लेकिन विल यंग ने शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की। यंग ने टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 118 (126 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत 38वें ओवर में 191 रन के स्कोर पर यंग के विकेट के साथ हुआ।

यंग ने सधी हुई पारी खेलते हुए 113 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रन स्कोर किए। जल्दी तीन विकेट गिर जाने के बाद यंग की पारी कीवी टीम के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई। पाकिस्तान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली, लेकिन पाक गेंदबाज यंग के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए।

बता दें कि विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गौर करने वाली बात यह है कि यंग मुकाबले में रिप्लेसमेंट के रूप में खेल रहे हैं. मुख्यत: रचिन रवींद्र टीम के लिए डेवन कॉन्वे के साथ ओपनिंग पर उतरते हैं। लेकिन यहां यंग ने मौके को अच्छी तरह भुनाते हुए चैंपिंयंस ट्रॉफी के अगले मुकाबले में जगह पक्की कर ली। अब देखना दिलचस्प होगा कि विल यंग को टूर्नामेंट में कहां तक मौका दिया जाता है।

Read more:

Will Young Century: विल यंग ने मचाई तबाही, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में ठोका शतक, पाक गेंदबाजों का हाल किया बेहाल

Champions Trophy 2025 से पहले Shubman Gill ने बाबर आज़म को हटाकर बने नंबर 1 वनडे बल्लेबाज़

Champions Trophy 2025: कराची एयर शो के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को चौंकाया, देखें वीडियो

Ellyse Perry ने स्मृति मंधना को बताया बेस्ट, आरसीबी ने एक नाहे फैन के साथ शेयर की वीडियो