Champions Trophy 2025 NZ vs BAN Toss Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में 2-2 बदलाव किए हैं। इस मुकाबले के जरिए दोनों अपने-अपने दूसरे मैच के लिए मैदान पर हैं। बांग्लादेश को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए मुकाबला जीतना बहुत अहम होगा।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं बांग्लादेश की पहली भिड़ंत भारत के खिलाफ हुई थी। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर जीत अपने नाम की थी, जबकि बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस लिहाज से बांग्लादेश के लिए आज का मैच बहुत अहम होगा।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने किए 2-2 बदलाव
मुकाबले के लिए बांग्लादेश ने दो बदलाव सौम्या सरकार और तंजीद साकिब के रूप में किए। दोनों खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में महमूदुल्लाह और नाहिद राणा की वापसी हुई है। वहीं कीवी टीम में दो बदलाव नाथम स्मिथ और रचिन रवींद्र के रूप में किए गए। स्मिथ को काइल जैमिसन की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।
टॉस के बाद क्या बोले न्यूजीलैंड के कप्तान?
टॉस के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, ये अच्छा विकेट दिख रहा है। हमने अलग-अलग मैदानों में बहुत ट्रेनिंग की है, लेकिन यहां थोड़ी ओस हो सकती है।"
टॉस के बाद क्या बोले बांग्लादेश के कप्तान?
टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करते। जिस तरह से हमने भारत के खिलाफ कोलैप्स के बाद वापसी की थी उससे हमें आत्मविश्वास मिला।
मुकाबले के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंज़ीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।
मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के।
Read more:
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में लगा रिकॉर्ड्स का भंडार, विराट-रोहित ने दिग्गजों को पछाड़ा