Champions Trophy 2025 Semi Final Reserve Day: ICC Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को खेले जाने हैं। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होना है। वहीं, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाबी स्टेडियम में मुकाबला होना है।

इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। ऐसे में फैंस के बीच सवाल यह है कि अगर सेमीफाइनल में बारिश होती है तो क्या आईसीसी ने इसके लिए कोई रिजर्व डे रखा है या नहीं।

Champions Trophy 2025 सेमीफाइनल के लिए ICC ने रिजर्व डे रखा है या नहीं?

अगर किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में बारिश होती है तो नियम के मुताबिक सेमीफाइनल और फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेले जाते हैं। रिजर्व डे पर मैच उसी जगह से शुरू होता है जहां बारिश के कारण मैच रोका गया था।

अगर 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले Champions Trophy 2025 पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश होती है तो उस मैच के लिए रिजर्व डे 5 मार्च को होगा। साथ ही अगर 5 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में भी बारिश होती है तो उसका रिजर्व डे 6 मार्च को होगा।

यदि रिजर्व डे पर भी बारिश हो जाए तो परिणाम क्या होगा?

अगर रिजर्व डे पर बारिश होती है तो ग्रुप स्टेज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम फाइनल मैच खेलेगी। ऐसे में भारत ग्रुप ए में पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा और साउथ अफ्रीका ग्रुप बी में पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है तो वह भी फाइनल में पहुंच जाएगा। अगर दोनों सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से धुल जाते हैं तो भारत और साउथ अफ्रीका ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल मैच में आमने-सामने होंगे।

Champions Trophy 2025 सेमीफाइनल के सभी देशों के स्क्वॉड

  • भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम: जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली
  • दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, रसी वैन डेर दुसें, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरैज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, लुंगी एंगिडी, कॉर्बिन बॉश
  • न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी, काइल जैमीसन

Read More Here:

IND vs AUS: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल? जानें दुबई में किसका पलड़ा है भारी

Matt Henry ने भारत के खिलाफ खोला ऐतिहासिक पंजा... IND vs NZ मैच में बनाए 3 अहम रिकॉर्ड

Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारत के खिलाफ उगला जहर, सभी देशों से की IPL के बॉयकॉट की मांग