Champions Trophy 2025 Terror Alert by IB: ICC Champions Trophy 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी। 29 साल बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेज़बानी कर रहा है। इससे पहले पाकिस्तान को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 1996 का को-होस्ट बनाया गया था। लेकिन इतने सालों बाद पाकिस्तान में आईसीसी इवेंट की मेज़बानी करने के बाद उस पर आतंकवाद का साया मंडराने लगा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारत ने ऐसी नापाक हरकतों को लेकर चेतावनी दी थी।
Champions Trophy 2025 में विदेशी मेहमानों पर मंडराया संकट
पाकिस्तान में चल रही Champions Trophy 2025 पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है, जिसमें विदेशी मेहमानों के अपहरण की साजिश की आशंका जताई गई है। इस खुलासे के बाद पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
आतंकी संगठन रच रहे हैं साजिश!
सीएनएन-न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), आईएसआईएस और बलूचिस्तान के कुछ आतंकवादी ग्रुप Champions Trophy 2025 में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों को निशाना बना सकते हैं। इन संगठनों का उद्देश्य अपहरण करके फिरौती वसूलना या फिर इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान को बदनाम करना हो सकता है।
सुरक्षा इंतजाम सख्त, रेंजर्स तैनात
अलर्ट जारी होने के बाद रेंजर्स, लोकल पुलिस और स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल कमांडो दस्तों की भी तैनाती की जा सकती है। पाकिस्तान सरकार का दावा है कि वह किसी भी हाल में टूर्नामेंट को सुरक्षित तरीके से आयोजित करेगी।
Read More Here:
Watch: IND vs PAK में बरसने को तैयार Virat Kohli..., Team India से पहले पहुंचे स्पेशल प्रैक्टिस में
Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड
चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!