Will Pakistan Loses Sponsor After Defeat to India: ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। दुबई में सिर्फ भारत के मैच खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक आधे मैच भी नहीं खेले गए कि इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट पर आर्थिक मंदी आने की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। यह मामला तब सामने आया जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच गंवा दिया। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट पर कई बड़े स्पॉन्सर्स को खोने का खतरा मंडरा रहा है।

Champions Trophy 2025 में लगातार हार से गहराया संकट

पाकिस्तान को Champions Trophy 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से करारी शिकस्त दी, वहीं भारत ने भी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके बाद मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

भारत से हार के बाद गहराया आर्थिक संकट

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया, "क्रिकेट फैंस का उत्साह शानदार रहा और पाकिस्तान से बाहर मैच देखना एक रोमांचक अनुभव था।" सूत्र ने आगे कहा, "अब असली चुनौती यह है कि पाकिस्तान में होने वाले बाकी मैचों में भी अच्छी भीड़ जुटे, क्योंकि हम 29 साल बाद इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमें होस्टिंग फीस, टिकट बिक्री और आईसीसी के राजस्व में हमारा हिस्सा मिलना तय है, लेकिन कुछ और चिंताएं भी हैं। जैसे, लोगों की इस बड़े टूर्नामेंट में रुचि कम होना, ब्रॉडकास्ट में आधे खाली स्टेडियम दिखना, आदि। सबसे बड़ी चिंता यह है कि यहां क्रिकेट को लेकर जबरदस्त जुनून होने के बावजूद, भविष्य में पाकिस्तान क्रिकेट को एक ब्रांड के रूप में बेचना आसान नहीं रहेगा।"

PCB की रणनीति पर उठे सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी की रणनीति पर भी सवाल उठने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका पूरा ध्यान सिर्फ कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियमों को अपग्रेड करने पर था, जबकि एक मजबूत टीम तैयार करने की ओर ध्यान नहीं दिया गया।

Read More Here:

IND vs PAK: ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की बैटिंग ऑर्डर, भाारतीय गेंदबाजों ने लिए खटा-खट विकेट

Watch: IND vs PAK में बरसने को तैयार Virat Kohli..., Team India से पहले पहुंचे स्पेशल प्रैक्टिस में

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025: कराची एयर शो के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को चौंकाया, देखें वीडियो